AOGS (आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसायटी) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. एसएनएमसी की स्त्री एवं प्रसूति रोग की विशेषज्ञ डॉ. रिचा सिंह को अध्यक्ष और निधि बंसल ने सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया.
आगरा.
AOGS आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसायटी(एओजीएस) की नई कार्यकारिणी गठन समारोह शनिवार रात होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में हुआ. एओजीएस की अध्यक्ष डॉ. रिचा सिंह और एओजीएस की सचिव पद पर डॉ. निधि बंसल में कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर हैंड ऑन कोर्स, डेमोन्सट्रेशन वर्कशॉप व वीडियो सेशन से स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञों को अपडेट करने का किया गया. एओजीएस की नई कार्यकारिणी ने कहा कि संस्था की ओर से जागरुकता शिविर लगाकर महिलाओं में की सबसे आम समस्या एनीमिया को लेकर काम किया जाएगा. एनीमिया व संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी. इसके साथ ही सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर को लेकर भी संस्था कैंपेन करेगी. इसके साथ ही डॉक्टरों में सर्जीकल स्किल बढ़ाने पर काम किया जाएगा.

होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में एओजीएस की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शुभारम्भ डॉ. सविता त्यागी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने शपथ एओजीएस की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. रिचा सिंह और सचिव डॉ. निधि बंसल सचिव समेत पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने इस बच्चेदानी की रसौली की नई दवाओं की जानकारी दी. समस्त कार्यकारिणी ने शहर की महिलाओं व युवतियों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति किए जाने वाले सफल प्रयासों का आश्वासन दिया.
AOGS लगाएगी जाँच शिविर
एओजीएस की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. रिचा सिंह ने नई दवाओं के प्रयोग के अनुभवों को साझा किया जाए. ताकि सब लोग उसे विश्वास के साथ प्रयोग करना शुरु करें. उन्होंने महिलाओं में आम समस्या इनफेक्शन व एनीमिया के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों व अन्य स्थानों पर नियमित हीमोग्लोबिन जांच शिविर लगाने प्रयास बढ़ाए जाएंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. संध्या अग्रवाल, प्रो. सरोज सिंह, डॉ. सुधा बंसल, डॉ. अलका सारस्वत, डॉ. रत्ना शर्मा, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. रजनी पचौरी, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. अनुपम गुप्ता आदि मौजूद थे. संचालन डॉ. केया, डॉ. प्रिया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संगीता चतुर्वेदी ने दिया.