आगरा, उत्तर प्रदेश .
SNMC Doctors: उत्तर प्रदेश के एसएन मेडिकल कॉलेज के कान, नाक और गला (ENT) विभाग में एक मरीज सांस लेने की समस्या का लेकर भर्ती हुआ. विभाग के डॉ अखिल प्रताप सिंह ने मरीज की हालत देखकर सर्जरी की तैयारी की. डॉ. अखिल प्रताप सिंह और उनकी टीम ने मरीज की सर्जरी करके करीब एक किलोग्राम की थायराड का निकाला है. मरीज की हालत अब ठीक है.
एसएनएमसी के ईएनटी विभाग के डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि मरीज की थायरॉइड ग्लैंड बढ़ी थी. जिसकी वजह से मरीज की सांस नली पर दवाब पड़ रहा था. जिससे ही मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इस पर मरीज को भर्ती करके उसकी सर्जरी की गई. डॉ अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि टीम के साथ मरीज की सर्जरी की. जिसमें करीब एक किलो ग्राम की Thyroid का आपरेशन करके मरीज़ को राहत दी. अब मरीज की छुट्टी हो गई है. मरीज आराम से साँस ले पा रही है. मरीज और उसके परिजन बेहद खुश हैं.
SNMC Doctors: दुर्लभ और जरूरी सर्जरी की जा रही (Rare and necessary surgeries are being done)
ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि लगातार मरीजों को बेहतर उपचार एसएनएमसी में किया जा रहा है. जरूरत के मुताबिक, मरीजों की सर्जरी की जा रही हैं. सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता बताया कि मेडिकल कॉलेज में लगातार मरीजों की दुर्लभ और जरूरी सर्जरी की जा रही हैं. यहां के चिकित्सक और चिकित्सा सुविधा से मरीज लाभान्वित हो रहे हैं.