UPCON -2025: फॉग्सी ने यूपी के आगरा में सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत की मुहिम शुरू की है. आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग व एओजीएस की ओर से तीन दिवसीय आयोजित 36वां यूपीकॉन 2025 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि फॉग्सी की डॉ. सुनीता तेंदुलवाडकर ने निर्मल बनारस अभियान का भी शुभारंभ किया.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
UPCON -2025: आगरा में आयोजित तीन दिवसीय 36 वीं यूपीकॉन-2025 (UPCON -2025) का उद्घाटन फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. सुनीता तेंदुलवाडकर और विशिष्ठ अतिथि एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने किया. इस अवसर पर आगरा में बनारस की महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर मुक्त बनाने के लिए निर्मल बनारस अभियान लांच किया. निर्मल बनारस अभियान में महिलाओं की बडे स्तर पर सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, टेस्ट, ट्रीटमेंट शुरू करने के साथ वैक्सीनेशन किया जाएगा. प्रदेश में महिला रोग विशेषज्ञ सर्वाइकल कैंसर और वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता करेंगे. फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. सुनीता तेंदुलवाडकर ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर और उसकी वैक्सीनेशन (UPCON -2025) को लेकर सीएम योगी से मिलेंगे. जिससे यूपी के अन्य शहरों में भी इसी तरह से सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, टेस्ट, वैक्सीन और ट्रीटमेंट शुरू किया जा सके. आइए, फॉग्सी अध्यक्ष डॉ. सुनीता तेंदुलवाडकर से सर्वाइकल कैंसर के निर्मल बनारस अभियान के बारे में जानते हैं.
आगरा में आयोजित तीन दिवसीय यूपीकॉन 2025 में देश भर से आए महिला रोग विशेषज्ञ महिला रोगों पर चर्चा के साथ ही रोग निदान और कारणों पर भी चर्चा कर रहे हैं. यूपीकॉन 2025 की आयोजन सचिव डॉ. रिचा सिंह ने बताया कि यूपीकॉन 2025 में उप्र के विभिन्न शहरों के अलावा दिल्ली, रोहतक, फरीदाबाद, जयपुर, मुम्बई, अहमदाबाद, नागपुर, चैन्नई, मनीपाल बैंगलुरु, भोपाल, इंदौर, शिमला, भुवनेश्वर से महिला रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स प्रतिभाग कर रहे हैं.
UPCON -2025: किडनी फैल्योर के कुल मामलों में 20 फीसदी गर्भवती महिलाएं शामिल
आगरा में आयोजित यूपीकॉन 2025 में गोरखपुर से डॉ. साधना गुप्ता आईं. डॉ. साधना गुप्ता फॉग्सी की पूर्व उपाध्यक्ष हैं. मोबी टीबी से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं में प्रेग्नेंसी दौरान किडनी की बीमारी का खतर अधिक रहता है. ऐसे में प्रेग्नेंसी से पहले महिलाओं को एक बार किडनी की जांच करानी चाहिए. इसके साथ ही यदि प्रेग्नेंसी के पहले तीन माह में यदि गर्भवती को बहुत उल्टी आएं तो सतर्क हो जाएं. चिकित्सक से परामर्श लें. जांच कराएं. डॉ. साधना गुप्ता ने बताया कि किडनी फैल्योर के कुल मामलों में लगभग 20 फीसदी गर्भवती युवा महिलाएं होती हैं. इसलिए गायनेकोलॉजिस्ट को गर्भवती महिलाओं के किडनी फंग्शन का भी ध्यान रखना चाहिए. यदि गर्भवती को बहुत उल्टी आएं, एबोर्शन के दौरान सेप्टिक हो जाना, गुर्दे में पथरी या इनफेक्शन, प्रतिरोधकता कम होने के कारण किडनी के फंग्शन प्रभावित हो सकते हैं. प्रसव के तीन महीने बाद उन महिलाओं को विशेष खयाल रखना चाहिए. जिनकी बीपी अधिक रहता है. यूरिन से प्रोटीन आने, प्रसव में अधिक ब्लीडिंग होती है.

UPCON -2025: अतिथियों का स्वागत, ये रहे मौजूद
यूपीकॉन 2025 में आए अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. सरोज सिंह व परिचय यूपीकॉन-2025 की आयोजन सचिव डॉ. रिचा सिंह ने दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. उषा शर्मा, कीर्ति दुबे, भारती माहेश्वरी, , डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, आयोजन समिति की डॉ. शिखा सिंह, डॉ. निधि गुप्ता, डॉ. मोहिता पैंगोरिया, डॉ. आरती मनोज, डॉ. पूनम यादव, डॉ. हेमा सडाना, डॉ. मनीषा गुप्ता, डॉ. संध्या अग्रवाल, डॉ. सुधा बंसल, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. सुषमा सिहं, डॉ. नीलम रावत, डॉ. मीनल जैन, डॉ. उर्वशी, डॉ. अनु पाठक, डॉ. अभिलाषा यादव, डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ. रत्ना शर्मा, डॉ. सविता त्यागी, डॉ. कीर्ति दुबे, समेत अन्य उपस्थित रहे.
UPCON -2025: बनारस में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम
फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. सुनीता तेंदुलवाडकर ने बताया कि फॉग्सी ने देश ने सर्वाइकल कैंसर फ्री भारत को लेकर कैंपन शुरू किया है. जिसके चलते ही आज यूपीकॉन 2025 में आगरा से ही पायलट प्रोजेक्ट के तहत निर्मल बनारस अभियान की शुरुआत की गई है. ये अभियान सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूक करने का है. जिसके लेकर बनारस में टाटा कैंसर हॉस्पिटल के साथ ही ग्रामीण स्तर पर बेहतर हेल्थ सुविधाओं का नेटवर्क है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से ये अभियान शुरू किए जाने से हर कोई इसमें बढ चढकर कार्य करेगा. निर्मल बनारस अभियान में महिलाओं की एचपीवी सर्वाइकल स्क्रीनिंग की जाएगी. जो महिलाएं रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. उनकी जांच व उपचार टाटा मेमोरियल सेंटर वाराणसी में कराया जाएगा. स्क्रीनिंग में काम 20 स्त्रीरोग विशेषज्ञों की टीम करेगी. सबसे अधिक मृत्यु सर्वाकल कैंसर है. सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन उपलब्ध है. इस अभियान में बनारस की 35 से 45 साल की महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी.