Weather of UP: यूपी में माह के पहले सप्ताह में मौसम फिलहाल राहत वाला रहेगा. ये सब एक और विक्षोभ की वजह से हो रहा है. जिससे मई के पहले सप्ताह में लू और गर्मी से राहत मिलती रहेगी. देश की राजधानी दिल्ली में भी मौसम राहत वाला रहेगा.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश.
Weather of UP: उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर शाम से मौसम ने एकदम करवट ली. जिससे तेज हवा चल रही हैं तो कई जिलों में बूंदाबांदी हुई तो लू के थपेड़ों से निजात मिली है. यूपी के पूर्वी और तराई हिस्सों में मौसम (Weather of UP) का मिजाज एकदम से बदलने से सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया. जिसकी वजह से लोगों को अप्रैल में फरवरी जैसे मौसम का एहसास हो रहा है. इसके साथ ही इन क्षेत्रो में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिर गया है. इधर, देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर की बात करें तो मौसम एक बार फिर से करवट ली है. मौसम विभाग (Weather of UP) का पूर्वानुमान है कि दिल्ली और एनसीआर में दो मई को पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा. जिससे गर्मी से राहत मिलने के साथ ही आंधी व हल्की बारिश भी हो सकेगी. दरअसल, मानसून सीजन आने से पहले प्री मानसून गतिविधियों की शुरुआत हो रही है.
बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में चेतावनी जारी की है. इस बारे में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मई की शुरुआत में ही एक नया शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग दोनों में 2 से 4 मई के बीच तेज हवा और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.

Weather of UP: इन जिलों में वज्रपात की आशंका (Possibility of thunderstorm in these districts)
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ही वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है। ये जिले गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके भी शामिल हैं.
दिल्ली में दो मई से मौसम बदलेगा करवट (Weather will change in Delhi from May 2)
देश की राजधानी दिल्ली में कई दिनों से अधिकतम तापमान 41 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. बीते शनिवार शाम को चली तेज आंधी के कारण तापमान में गिरावट शुरु हुई थी. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. अब 24 घंटे तक अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है. इसकी वजह दो मई से मौसम में आने वाला बदलाव होगा.