KANPUR HAIR TRANSPLANT CASE: प्रदेश और देश में कानपुर का हेयर ट्रांसप्लांट का मामला चर्चा बना हुआ है. जिसमें हेयर ट्रांसप्लांट के बाद 2 इंजीनियर की मौत हो गई. जिस पर मृतक इंजीनियर्स के परिजन ने डॉ. अनुष्का के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. कोर्ट में सरेंडर के बाद पुलिस ने अनुष्का को जेल भेज दिया.
कानपुर, उत्तर प्रदेश.
KANPUR HAIR TRANSPLANT CASE: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो इंजीनियर्स की हेयर ट्रांसप्लांट (KANPUR HAIR TRANSPLANT CASE) कराने के बाद मौत के बहुचर्चित मामले में आरोपी डॉ. अनुष्का तिवारी ने सोमवार को कानपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दोनों इंजीनियर की मौत के बाद डॉ. अनुष्का अपने प्रतिष्ठान पर ताला लगाया. इसके बाद फरार हो गई थी. उसकी तलाश में कल्याणपुर थाना पुलिस की कई टीमें कर रही थी. डॉ. अनुष्का के सरेंडर करने पर कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 जून 2025 को होगी.

बता दें कि प्रदेश ही नहीं देश में बहुचर्चित डॉ.अनुष्का है. जिनका केशवपुरम स्थित क्लीनिक है. जिस पर अब पर ताला लगा है. डॉ. अनुष्का तब से फरार चल रही थीं. कानपुर के सीजेएम कोर्ट में डॉ. अनुष्का ने सोमवार पहुंचकर सरेंडर किया. जिसकी पुष्टि एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने की है. आरोपी डॉ. अनुष्का ने एडीजे कोर्ट में कहा था कि मैंने हेयर ट्रांसप्लांट नहीं किया. कोर्ट में डॉ. अनुष्का ने अपना पक्ष रखा था और कहा था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि बर्रा निवासी डॉ. मनीष सिंह ने हेयर ट्रांसप्लांट किया था, जिसके बाद इंजीनियर विनीत दुबे की मौत हो गई थी. डॉ. अनुष्का के खिलाफ पनकी निवासी इंजीनियर विनीत व फर्रुखाबाद निवासी इंजीनियर मयंक के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में सीएमओ कार्यालय से रिपोर्ट नहीं मिली है.
मानव रचना डेंटल कॉलेज से किया था बीडीएस
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि डॉ. अनुष्का ने मानव रचना डेंटल कॉलेज से बीडीएस की पढ़ाई की है. हेयर ट्रांसप्लांट मामले में पुलिस को डॉ. अनुष्का के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. बीडीएस की डिग्री के बाद डॉ. अनुष्का हेयर ट्रांसप्लांट कर रही थी. जिसे सुनकर पुलिस अफसर हैरान हैं. जबकि, डॉ. अनुष्का के पति सौरभ ने भी महाराणा प्रताप डेंटल कॉलेज से पढ़ाई की है.