SNMC Agra में पहली बार सोमवार को ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मरीज को एसआरटी तकनीक से रेडियोथेरेपी दी गई. जिसमें हाई प्रिसीजन से प्रभावित हिस्से पर काम किया जाता है. जिससे स्वस्थ ऊतक सुरक्षित रहते हैं और इलाज अधिक प्रभावी बनता है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में पहली बार ब्रेन ट्यूमर पीड़ित मरीज को एसआरटी तकनीक से रेडियोथेरेपी दी गई. यह रेडियोथेरेपी हाई प्रिसीजन से प्रभावित हिस्से पर काम करती है, जिससे स्वस्थ ऊतक सुरक्षित रहते हैं और इलाज अधिक प्रभावी बनता है. एसएनएमसी (SNMC Agra) के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह एक अति आधुनिक तकनीक है. यूपी की बात करें तो केवल एसजीपीजीआई लखनऊ के बाद सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा में है.

एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएनएमसी (SNMC Agra) में यह सुविधा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत पांच फरवरी 2025 को शुरू की गई थी. जिसके लिए एसएनएमसी में इलेक्टा वर्सा एचडी लीनियर एक्सीलेटर मशीन लगी है. जो विश्व स्तरीय स्तर की रेडियोथेरेपी प्रदान करती है.

79 मरीजों को दी जा चुकी है रेडियोथेरेपी
SNMC Agra के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक आर्या ने बताया कि एसएनएमसी में अब तक 79 कैंसर मरीजों की इस अत्याधुनिक मशीन से रेडियोथेरेपी की गई है. स्टीरियोटैक्टिक रेडियोथेरेपी (SRT) तकनीक से 32 वर्षीय मरीज की रेडियोथेरेपी की गई है. यह काम प्रोफेसर डॉ. सुरभि गुप्ता के निर्देशन में किया जा रहा है. जिसमें मेडिकल फिजिक्स टीम का नेतृत्व डॉ. विंध्यवासिनी पांडेय और टेक्निशियन टीम को संजय सिंह राठौड़ ने समन्वय से किया जा रहा है. इस यूनिट में अजय श्रीवास्तव, विकास, प्रांजल, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. ऐशना, डॉ. ज़रीन, प्रबंध कुमार और सुतीर्थ कुमार ने भी महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.