Agra News: उत्तर प्रदेश में मलेरिया को लेकर एंटी मलेरिया माह की एक्टिविटी चल रही हैं. जिसमें मलेरिया रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और रोग को नियंत्रित करने की जानकारी दी जा रही है.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra News: एंटी मलेरिया माह के तहत गुरुवार को आगरा (Agra News) के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज फर्स्ट में आशा कलस्टर बैठक में आशा कार्यकर्ताओं का ओरिएंटेशन किया गया. जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया रोग के लक्षणों, निवारण के तरीकों और रोग नियंत्रण के तरीकों की जानकारी दी. इसके साथ ही गुलाब नगर, नराइच, लॉयर्स कॉलोनी में एंबेड परियोजना के बीसीसीएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने साथ मिलकर हाउस टू हाउस लार्वा सर्वे किया.
आगरा के जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि लॉयर्स कॉलोनी में एंबेड परियोजना के बीसीसीएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किए जा रहे हाउस टू हाउस लार्वा सर्वे का संयोगात्मक पर्यवेक्षक किया गया. सर्वे में एंटी लार्वा स्प्रे किया जा रहा है. जिससे मलेरिया के लार्वा नष्ट किए जाएं. यह बेहद आवश्यक कदम है. जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता बताते हैं कि लोगों को मलेरिया की रोकथाम और बचाव के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. बीसीसीएफ सोनिया ने मच्छर जनित बीमारियों के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही सोर्स रिडक्शन का कार्य भी किया .

मलेरिया की रोकथाम और एंट्री लार्वा एक्टिविटी पर चर्चा (Discussion on malaria prevention and entry activity)
सहायक मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि शाहगंज फर्स्ट में आयोजित आशा कलस्टर बैठक हुई. जिसमें एंटी मलेरिया माह के दौरान सभी बुखार वाले मरीजों की मलेरिया की जांच करना अनिवार्य है. जिसमें सभी आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया रोग के लक्षणों, निवारण के तरीकों, और रोग नियंत्रण की भी जानकारी दी गई. एंबेड परियोजना के सिटी कॉर्डिनेटर मोहम्मद इरशाद खान ने बैठक में आरडीटी परीक्षण से मलेरिया की रोकथाम, एंटी मलेरिया माह में मलेरिया रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने, आरडीटी परीक्षण के माध्यम से मलेरिया के लक्षणों की पहचान के बारे में जानकारी दी ताकि वे मलेरिया के लक्षणों की पहचान कर सकें. इसके निवारण के लिए आवश्यक कदम उठा सकें.

गर्भवती जरूर कराएं मलेरिया की जांच (Pregnant women must get tested for malaria)
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज फर्स्ट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल ने बैठक में उपस्थित समस्त आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को बुखार के सभी मरीजों की मलेरिया आरडीटी के माध्यम से जांच अवश्य करने की जानकारी दी. यूएचएसएनडी सत्र पर आने वाली सभी गर्भवती की मलेरिया की जांच अवश्य करें. गर्भावस्था के दौरान गर्भवती की एक बार मलेरिया जांच अवश्य कराएं.

एंटी मलेरिया माह (Anti Malaria Month)
आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मलेरिया रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष 1 से 30 जून तक एंटी मलेरिया माह का आयोजन होता है. एंटी मलेरिया माह में जिलेभर में एक जून से समुदाय स्तर पर लोगों को मलेरिया रोग से बचाव और मलेरिया रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में जागरुकता उत्पन्न किया जाने के लिए रोग नियंत्रण गतिविधियों को शुरू की जा चुकी है. मलेरिया रोग को नियंत्रित करने के लिए जन-समुदाय की सहभागिता आवश्यक है. मलेरिया रोग की पहचान और उपचार के लिए आशा, एएनएम, और सीएचओ को प्रशिक्षण भी दिया है.
मलेरिया के लक्षण (Symptoms of Malaria)
•बुखार आना
•ठंड लगना
•सिरदर्द होना
•मांसपेशियों में दर्द
•थकान होना
•उल्टी आना
मलेरिया से बचाव के उपाय (Measures to prevent malaria)
- मच्छरदानी का उपयोग करें
- मच्छरों को आकर्षित करने वाले वस्त्रों से बचें
- घर के आसपास पानी जमा न होने दें
- मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशकों का उपयोग करें
- मलेरिया के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें