SNMC News: आगरा के एसएनएमसी में इंटरवेंशनल न्यूरोप्रोसीजर की योजना बनाई जा रही है. जो एक एक नई शुरुआत है. यह उपलब्धि न्यूरोवैस्कुलर चिकित्सा सेवाओं में आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत कदम है. चिकित्सा उत्कृष्टता की दिशा में कॉलेज की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC News: उत्तर प्रदेश के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) की सुपर स्पेशियलिटी विंग (super specialty wing) में पहली बार दिल की तरह दिमाग की डिजिटल सब्सट्रैक्शन एंजियोग्राफी की है. एसएनएमसी (SNMC News) के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम ने इससे मरीज की जान बचाई है. जिससे एसएनएमसी के विशेषज्ञों की चर्चा खूब हो रही है. इस सर्जरी के आद अब आगरा और आसपास के जिलों को एसएनएमसी में ही ऐसी सर्जरी की सुविधा मिलने लगी हैं. जिससे उन्हें मस्तिष्क की डिजिटल सब्सट्रैक्शन एंजियोग्राफी (DSA) के लिए दिल्ली और अन्य हायर सेंटर जाने की जररूत नहीं है.
आगरा के एसएनएमसी को मिनी एम्स की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. एसएनएमसी में पीएमएसएसवाई कार्डियक कैथ लैब स्थापित की गई है. जिसमें पहली बार मस्तिष्क की पहली डिजिटल सब्सट्रैक्शन एंजियोग्राफी (DSA) की ग ई है. जो चिकित्सा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

बता दें कि मरीज को दौरे (seizures) की शिकायत थी. जो मस्तिष्क में रक्त वाहिकाओं की विकृतियों (जैसे कि सेरेब्रल आर्टिरियोवेनस मैलफॉर्मेशन का सामान्य लक्षण हो सकता है. मरीज की जांच के बाद इस जटिल न्यूरोवैस्कुलर रोग की पुष्टि हुई. जिस पर रोगी की विस्तृत जांच के लिए DSA की आवश्यकता पड़ी. यह काम न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ डॉ. तरूणेश शर्मा (MCh) और हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. बसंत गुप्ता के नेतृत्व किया गया. न्यूरो सर्जन डॉ. तरूणेश शर्मा ने बताया कि यह कदम आगरा में पहली बार न्यूरो इंटरवेंशन प्रक्रियाओं की शुरुआत का प्रतीक है. जिससे अब ऐसे जटिल मामलों के इलाज के लिए मरीजों को मेट्रो शहरों में रेफर नहीं करना पड़ेगा.
आगरा में मिलने लगा बेहतर उपचार (Better treatment started being available in Agra)
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह पूरे शहर के लिए गर्व का विषय है. अब मस्तिष्क से जुड़ी जटिल बीमारियों की जांच और इलाज स्थानीय स्तर पर संभव होगा. जिससे अब मरीजों को ऐसे उपचार के लिए आगरा से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
यह कार्य में तीन विभागन्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी और सर्जरी के समन्वित प्रयास से हुआ है. जिनके मार्गदर्शक इस तरह से हैं.
प्रो. डॉ. प्रशांत गुप्ता, प्राचार्य, एस. एन. मेडिकल कॉलेज
प्रो. डॉ. प्रशांत लवानिया, विभागाध्यक्ष, शल्य चिकित्सा
डॉ. गौरव धाकरे, विभागाध्यक्ष, न्यूरोसर्जरी