Agra News: जगनेर सीएचसी पर बीमार बच्चे को उपचार नहीं मिलने और उसकी हालत गंभीर होने से मौत हो गई. बच्चे की मौत पर आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा किया. नारेबाजी की.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित जगनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि सीएचसी पर 5 साल के बच्चे को समय पर इलाज नहीं मिला. माता-पिता जब तक बीमार मासूम को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे. जहां से उसे फिर से सीएचसी भेज दिया गया. जिससे समय पर उपचार नहीं मिलने से मासूम की मौत हो गई. परिजन ने सीएचसी के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
जगनेर के बरिगमा बुजुर्ग निवासी तोताराम ने बताया कि रविवार सुबह 5 साल के बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी. जिस पर जगनेर सीएचसी पर बच्चे को लेकर आए. जहां पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि रविवार है. जिसकी वजह से अस्पताल बंद है. इसके साथ ही यहां डॉक्टर भी नहीं हैं. ऐसे में बच्चे का इलाज नहीं किया जा सकता है. इस पर बीमार बच्चे को प्राइवेट डॉक्टर के पास पहुंचे. बच्चे की हालत बहुत खराब होने पर तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत बताकर डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल लेकर जाने की कही. जब साढ़े दस बजे फिर से सीएचसी पर पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने अस्पताल बंद होने और डॉक्टर नहीं होने की बात की.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा
तोताराम का आरोप है कि बच्चे की हालत गंभीर थी. इस पर सीएचसी के स्टॉफ से गुहार लगाई. तब कहीं जाकर स्टॉफ ने बच्चे को आक्सीजन लगाई. मगर, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्चे की समय पर उपचार और आक्सीजन नहीं मिलने से मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीण सीएचसी पर पहुंच गए. उन्होंने जगनेर सीएचसी जगनेर पर हंगामा किया.
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को समझाकर शांत किया.