Rajasthan News: राजस्थान की पहली सीटीवीएस यूनिट जेके लोन अस्पताल में बनकर तैयार है. जल्द ही जिसमें बच्चों के दिल की सभी बीमारियों का इलाज हो सकेगा. जिससे जेके लोन अस्पातल से अब ऐसे गंभीर बच्चों को एम्स रेफर नहीं किया जाएगा.
जयपुर, राजस्थान.
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में अब बच्चों के दिल की जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज होने लगेगा. राजस्थान (Rajasthan News) की पहली पीडियाट्रिक सीटीवीएस यूनिट जेके लोन अस्पताल में बनाई गई है. जहां पर बच्चों के हार्ट में छेद से लेकर हार्ट फेल्योर तक का इलाज होगा. जो राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत करीब 15 करोड़ रुपए से बनी हैं. जिसमें 80 बेड हैं. जिसमें 10 आईसीयू, 6 एचडीयू और 64 बेड हैं.
जेके लोन अस्तपाल के अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में इमरजेंसी के ऊपर बनाई प्रदेश की पहली सीटीवीएस यूनिट बनाई गई है. जो आगामी 10 दिन में शुरू हो जाएगी. राजस्थान की बात करें तो यह सुविधा अभी किसी सरकारी या फिर निजी अस्पताल में नहीं है. सीटीवीएस की प्रोफेसर डॉ. हेमलता वर्मा ने बताया कि अभी जेके लोन में हर दिन पांच से छह केस कार्डियक डिजीज के आते हैं. इन बच्चों के उपचार में यह यूनिट बेहद कारगर रहेगी.

एडवांस रोबोटिक कैथलैब भी, यूनिट जुलाई में शुरू हो जाएगी (Rajasthan News: Advanced robotic cathlab also, unit will start in July)
जेके लोन अस्तपाल के अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा ने बताया कि सीटीवीएस यूनिट में कैथ लैब, मॉडयूलर ओटी, एडवांस रोबोटिक कैथलैब है. अभी एसएमएस में सर्जरी के दौरान बच्चों को हार्ट अटैक आने पर एंजियोग्राफी में दिक्कत आती है. यहां वॉल्व रिप्लेसमेंट, हार्ट चेंबर में छेद, ऑर्टरी का पतला होना, हार्ट फ्लो में परेशानी, हार्ट फेल्योर, हाइपोप्लास्टिक लेफ्ट हार्ट सिंड्रोम, पल्मोनरी एट्रीविया का इलाज हो सकेगा.
इंतजार खत्म, अब तत्काल हार्ट सर्जरी होगी (The wait is over, now immediate heart surgery will be done)
जेके लोन अस्तपाल के अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा ने बताया कि अस्पताल में सीटीवीएस यूनिट तैयार हो चुकी है. जिससे जेके लोन में बच्चों को हार्ट संबंधी सभी बीमारियों का इलाज मिलेगा. यहां पर आने वाले कई बच्चों को तुरंत ही सर्जरी की जरूरत होती है. जिसकी वजह से ऐसी स्थिति में रेफर करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ऐसे बच्चों के उपचार और सर्जरी की महीनों की वेटिंग खत्म होगी. उन्हें तत्काल उपचार के साथ ही उनकी सर्जरी तक की जाएगी.