Snakes Bite: मानसून में खूब बदरा बरस रहे हैं. बारिश से बिलों से सांप निकल रहे हैं. जिससे सर्पदंश का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि इस दाैरान लापरवाही नहीं बरतें. सर्पदंश होने पर तुरंत इलाज कराएं.
एटा, उत्तर प्रदेश.
Snakes Bite: बारिश में बिलों से सांप निकलने का खतरा बढ़ गया है. जिससे ही सर्पदंश (Snakes Bite) के मामले तेजी से बढ़ गए हैं. यूपी के एटा जिले में बारिश के बाद 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर 8 लोग सर्पदंश का शिकार हुए हैं. सर्पदंश के सभी पीड़ितों को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है.

बता दें कि ब्रज मंडल में शनिवार और रविवार को जमकर बारिश हुई है. जिससे खेत पानी से भर गए हैं. जिससे सांप के बिलों में पानी भर गया है. बिल में पानी भरने से सांप अब आजमन के लिए खतरा बन गए हैं. एटा जिले में पिछले 24 घंटे की बात करें तो मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग स्थानों से सर्पदंश (Snakes Bite) के शिकार 8 लोग पहुंचे. जिसमें सलोनी (22) निवासी राजा का रामपुर, मीना (28) निवासी निधौली कलां, सोहन सिंह (50) निवासी बिछवां मैनपुरी, अरविंद कुमार (35) निवासी गांव गौसपुर जनपद फिरोजाबाद, शैलेंद्र (13) निवासी नगला गलू कोतवाली देहात, पायल (25) निवासी सम्मत फिरोजाबाद, अंकित (27) निवासी नगला दलु निधौली कलां, संजू (32) निवासी ख़िदरपुर थाना पिलुआ शामिल हैंं.
Snakes Bite: भारत में 90 प्रतिशत सर्प जहरीले नहीं, लापरवाही ना बरतें
एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज के डॉ. वैभव ने बताया कि इस समय बारिश के कारण गांव व घरों में सांप निकल रहे हैं. भारत में 90 प्रतिशत सर्प जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन हादसा होने पर डर व लापरवाही के कारण लोगों की जान जा सकती है. ऐसे में लापरवाही ना करें. मेडिकल कॉलेज पर सर्पदंश के इलाज की पूर्ण व्यवस्था है. ऐसे में सर्पदंश के शिकार लोगों का तुरंत इलाज कराना चाहिए. ऐसे लोगों को झाड़-फूंक व बायगीरों के पास ले जाने के चक्कर में ना पड़ें. समय पर सर्पदंश के मरीज को उपचार शुरू करके उनकी जान बचाई जा सकती है.