Yogi Gift To Children: स्वास्थ्य विभाग और वन विभाग एक साथ समन्वय करके संस्थागत प्रसव में जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी एवं अन्य सरकारी अस्पतालों में जन्मे बच्चों की जानकारी शेयर करेगी. जिससे यूपी में एक से 7 जुलाई तक जन्में बच्चों को योगी सरकार गिफ्ट देगी.
वाराणसी, उत्तर प्रदेश.
Yogi Gift To Children: योगी सरकार इस साल यूपी में एक से सात जुलाई के बीच जन्म लेने वाले नवजात को खास उपहार देने जा रही है. यह उपहार (Yogi Gift To Children) नवजात के जीवन को प्रकृति से जोड़कर रखने का है. जिसमें योगी सरकार की तरफ से हर नवजात को ‘ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट’ और उपहार स्वरूप एक पौधा दिया जाएगा. यूपी में यह काम वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से होगा. जिसके चलते जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी एवं अन्य सरकारी अस्पतालों में जन्मे नवजातों की स्वास्थ्य विभाग सूचना वन विभाग को देगा.

योगी सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता के साथ ही आमजन को पौधरोपण जोडने के लिए नया कैंपेन शुरू किया. जिसके चलते ही प्रदेश में एक जुलाई से सात जुलाई तक जन्म लेने वाले हर नवताज की खुशी अवसर पर जीवन, समृद्धि और विकास का प्रतीक पौधा ‘ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट’ के साथ परिवार को भेंट किया जाएगा. जिससे नवजात के आगमन के अवसर पर रोपित यह पौधा भविष्य में वृक्ष का रूप धारण कर संतान की तरह ही यश, कीर्ति, वैभव व वृद्धि तथा वृद्धावस्था में सहयोगी बने.
इस बारे में वाराणसी के वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जन्मे बच्चों को वन विभाग की तरफ से एक पौधा उपहार में दिया जा रहा है. जिसके साथ ही परिवार को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करके संस्थागत प्रसव में जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी एवं अन्य सरकारी अस्पतालों में जन्मे बच्चों की जानकारी ली जा रही है. जब एक नवजात के साथ एक पौधा भी जन्म लेगा तो यह प्रकृति को समर्पित उपहार के साथ ही भावी पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य की नींव रखने का काम रखेगा. जिसमें इमारती प्रजाति के पौधे जैसे सागौन, शीशम समेत अन्य पौधे भेंट किए जाएंगे.