UP News: आगरा में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित से पुलिस के नाम पर वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है. डॉ. अनूप दीक्षित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोपी का नाम शकील अहमद है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
UP News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की आगरा शाखा अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित से शुक्रवार की रात पुलिस एक्टिविटी फंड (Police Activity Fund) के नाम पर वसूली का प्रयास हुआ. आरोपित ने बिना पूछे ही आईएमए अध्यक्ष की 2500 रुपये की रसीद काट दी. रसीद देखकर डॉ. अनूप दीक्षित को शक हुआ तो आरोपित से सवाल-जवाब किए. जिस पर आरोपी ने अधिकारियों के नाम लेकर धमकाना शुरू कर दिया. जिस पर डॉ. अनूप दीक्षित ने आरोपित पकड़ लिया और पुलिस को बुला लिया. जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रंगदारी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

मामला शुक्रवार रात करीब आठ बजे का है. आवास विकास कालोनी सेक्टर छह में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित का हॉस्पिटल है. जिस पर एक युवक और कर्मचारी से मिला. डॉ. अनूप दीक्षित ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने अपना नाम शकील अहमद बताया. कहा कि आवास विकास चौकी से आया है. पुलिस एक्टिविटी फंड की रसीद कटनी है. उसने कर्मचारी ने 2500 रुपये की रसीद काटकर मुझे भेजी. जब मैंने रसीद देखी तो हैरान रह गए. रसीद पुरानी और घिसी थी. जिससे संदेह हुआ. वैसे पुलिस कभी चंदा नहीं वसूलती है. ऐसे में रसीद बुक में आस-पास के कई डॉक्टरों की पर्ची कटी हुई थी. मैंने रसीद कटवा ली. शक दूर करने के लिए पुलिस चौकी पर बात कराने की कही तो आरोपित सकपका गया. पुलिस अधिकारियों के नाम लेकर धमकाने लगा. पुलिस बुलाने की कहने पर माफी मांगने लगा. जिस पर स्टाफ ने 112 नंबर पर सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में लेकर जगदीशपुरा थाना पर ले गई. जिस पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित ने तहरीर दी.
यह भी पढ़ें: Diner Health Talk: रात में सोने से कितनी देर पहले करें भोजन ? जानें इसके पीछे की वजह;
शहीद नगर में एक्टिव है आरोपी (The accused is active in Shahid Nagar)
जगदीशपुरा थाना के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शकील अहमद निवासी शहीदनगर, सदर बताया. उसके बारे में छानबीन की. आरोपित खुद को एक पत्रिका से जुड़ा बताने लगा. विज्ञापन के लिए रुपये लेने गया था. आरोपित शहीद नगर इलाके में सक्रिय है. वहां पर पुलिस से काम कराने की कहकर लोगों को जाल में फंसाकर वसूली करता है. उसके खिलाफ शहीद नगर चौकी पर कई शिकायतें पहुंची हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी का मोबाइल कब्जे में लिया है. उसकी जांच की जा रही है. आरोपी के बारे में राज खुलेंगे. आरोपित किसके साथ उठता बैठता है. उसे पुलिस के नाम पर चंदा वसूलने का आइडिया कैसे और किसके कहने पर आया.