आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता और नवजात शिशुओं के उपचार में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. आरोप है कि अस्पताल में भर्ती गर्भवती ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद पैदा हुए जुड़वा नवजात शिशुओं और प्रसूता की मौत हो गई. जिस पर परिजन ने हंगामा किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजन को समझाकर शांत कराया. इसके बाद प्रसूता और दोनों नवजात शिशुओं का शव लेकर परिजन अपने साथ चले गए.
बता दें कि खंदौली क्षेत्र थाना क्षेत्र में जलेसर रोड स्थित पटपरी निवासी मजदूर शेट्टी ने बताया कि 17 जुलाई को पत्नी प्रीति को डिलीवरी के लिए टेढ़ी बगिया के जलेसर रोड स्थित सरोज हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. शेट्टी का आरोप है शनिवार देर रात उनकी पत्नी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. जिसमें एक बच्चे की जन्म के कुछ समय बाद मृत्यु हो गई. दूसरे बच्चे की रविवार को मृत्यु हो गई. जिस पर कहा गया कि परिजन के दबाव में डिलीवरी कराई गई थी.
बच्चों के जन्म के अगले दिन मां की मौत
परिजन का आरोप है कि प्रीति की रविवार दोपहर हालत गंभीर हो गई. उसे अल्ट्रासाउंड के लिए कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. रविवार देर रात उसकी भी मौत हो गई. महिला व उसके जुड़वां बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने कृष्णा हॉस्पिटल पर हंगामा किया. नुनिहाई चौकी इंचार्ज सौरभ तिवारी ने बताया कि डिलीवरी के बाद महिला की मौत हो गई. उसके मायके और ससुराल पक्ष के लोग शव को अपने साथ ले जाने को लेकर हंगामा करने लगे. दोनों पक्ष को समझा दिया है. जिस पर ससुराल वाले मृतका और बच्चों के शव लेकर चले गए हैं.