आगरा.
DEI Agra: आगरा में दयालबाग स्थित डीईआई होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में होम्योपैथ पर एक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन 26 जुलाई होने जा रहा है. जिसमें देश के जानें होम्योपैथी चिकित्सक प्रतिभाग कर रहे हैं.
डीईआई (DEI Agra) होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनीष रस्तोगी ने बताया कि शनिवार सुबह 9:30 बजे से संगोष्ठी शुरू होगी. जिसमें पद्मश्री डॉ. आरएस पारीक मुख्य अतिथि होंगे. संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान होंगी. संगोष्ठी में डीईआई के निदेशक प्रो. सी पटवर्धन, कुलसचिव प्रो. आनंद मोहन, मेडिकल आफिसर सरन अस्पताल डॉ. एसके सत्संगी विशेष रूप से रहेंगे.
डीईआई होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनीष रस्तोगी ने बताया कि संगोष्ठी में देश के नामचीन वैज्ञानिक, प्रोफेसर व चिकित्सक इस संगोष्ठी में अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. जिससे होम्योपैथी की वैज्ञानिकता, विश्वसनीयता और प्रभावशीलता पर गहन चर्चा होगी.