DBRAU Agra Convocation: आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोह 20 अगस्त का है. जिसमें एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र शिखर सिंह को 10 मेडल मिलेंगे.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
DBRAU Agra Convocation: आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 91वां दीक्षांत समारोह 20 अगस्त को प्रस्तावित है. जो खंदारी परिसर स्थित शिवाजी मंडपम में होगा. जिसकी तैयारियां विवि प्रशासन ने शुरू कर दी हैं. विवि प्रशासन ने 87 पदकों के दावेदारों की प्रस्तावित सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. दीक्षांत समारोह में इस बार सर्वाधिक गोल्ड एमबीबीएस के छात्र शिखर सिंह को मिलेंगे. डॉ. शिखर सिंह एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं. डॉ. शिखर सिंह की माता डॉ. शिखा सिंह और पिता डॉ. हरि सिंह हैं हैं, जो एसएन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं.
बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने इस साल बाजी मार ली है. विश्वविद्यालय ने 91 वां दीक्षांत समारोह 20 अगस्त को होगा. दीक्षांत समारोह (DBRAU Agra Convocation) में मेधावी छात्र और छात्राओं को मेडल दिए जाएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेधावी छात्र और छात्राओं के नाम फाइल किए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन इस साल 87 मेधावियों को मेडल दे रहा है.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह में जिन मेधावियों की सूची जारी की है. मेधावियों की सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. इस सूची में एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र शिखर सिंह को सर्वाधिक 10 मेडल मिलेंगे. जिनमें से 9 स्वर्ण और एक रजत पदक शामिल हैं.
विवि ने मांगी आपत्तियां
विवि प्रशासन ने वेबसाइट पर मेधावियों की सूची अपलोड करने के साथ ही विद्यार्थियों से आपत्तियां मांगी हैं. अंतिम तिथि 7 अगस्त तक इच्छुक छात्र-छात्राएं परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में पहुंचकर या ईमेल आईडी के जरिए पदक सूची के संबंध में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. परास्नातक के कई पाठ्यक्रमों तथा मेडिकल संकाय के परिणाम अभी जारी नहीं हो पाए हैं. इस कारण कई पदकों के पात्रों की प्रारंभिक सूची अभी तैयार नहीं हो पाई है.