Fake Medicines News Today: आगरा में बुखार-खांसी से लेकर कैंसर तक की नकली दवाएं बन रही हैं. जिससे ही ये दवाएं बीमारी के इलाज में बेअसर रहती है. आगरा में अब 42 दवाओं की सैंपल की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Fake Medicines News Today: नकली, नशे और सैंपल की दवाओं की सबसे बड़ी मंड़ी है. जिससे ही नकली और अवैध दवा कारोबार में लगे दवा माफिया जुकाम-खांसी से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली जीवनरक्षक दवाएं भी नकली बनाकर खापा रहे है. जिससे ही ये दवाएं मर्ज के इलाज में बेअसर साबित हो रही हैं. आगरा की बात करें तो औषधि विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि बुखार-खांसी से लेकर कैंसर तक की 42 दवाएं नकली हैं.
बता दें कि आगरा नकली, नशे और सैंपल की दवाओं की एशिया की सबसे बड़ी मंड़ी है. आगरा से ही यूपी अलग अलग जिलों के साथ ही दूसरे प्रदेशों और देशों में नकली और अवैध दवाएं सप्लाई की जाती हैं. जिसके चलते ही दूसरे प्रदेशों की टीमें आगरा में आकर कार्रवाई करती रहती हैं. इस बार एसटीएफ और औषधि विभाग ने जो कार्रवाई की है. उसमें नकली दवाओं के बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. कम रकम के बिल पर दवाएं दूसरे राज्यों से मंगाकर नकली क्यूआर कोड डालकर बिक्री की जा रही थीं. इससे पहले कोतवाली थाना, सिकंदरा, जगदीशपुरा और छत्ता थाना क्षेत्र में भी नकली और अवैध दवाओं की फैक्ट्री पकड़ी गई थीं.
Fake Medicines News Today: आगरा में पकड़े गए नकली कफ सिरप
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि इससे पहले भी आगरा में नकली कफ सिरप, एंटीबायोटिक, बुखार-खांसी, मधुमेह, कैंसर, किडनी की भी नकली दवाओं का काला कारोबार पकड़ा गया था. जिस पर औषधि विभाग की टीमों ने जांच के लिए खूब सैंपल लिए. बीते एक साल की बात करें तो आगरा में औषधि विभाग की टीमों के लिए गए सैंपल में से 80 नमूने फेल हुए हैं. जिनमें ही 42 दवाएं नकली मिली हैं. आगरा में छापा मारकर अवैध फैक्टरियां पकड़कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराए हैं. विभाग की जांच में 40 से अधिक दवाएं नकली मिली हैं, इनके विक्रेताओं पर केस भी चल रहा है.
नकली दवाओं की पहचान करना मुश्किल
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि नकली और अवैध दवा कारोबार में लगे आरोपी चालाकी से काम कर रहे हैं. जिसकी वजह से आम लोग नकली दवाओं की पहचान नहीं कर पाते हैं. क्योंकि, इन दवाओं की पैकिंग और प्रिंट भी हूबहू असली की तरह दिखता है. अब तो फर्जी क्यूआर कोड भी दवाओं पर लगा रहे हैं.