Agra News: आगरा जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र में गांव बसई भदौरिया के किशोर की एक झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने से मौत हो गयी. किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों ने आगरा-बाह मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बसई अरेला थाना क्षेत्र के गांव बसई भदौरिया में एक झोलाछाप के इंजेक्शन ने किशोर की जान ले ली. किशोर की मौत से आक्रोशित परिजनों ने आगरा-बाह मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. जिससे करीब 45 मिनट तक ट्रैफिक बाधित रहा. मृतक किशोर के पिता ने झोलाछाप के विरुद्ध तहरीर दी है.
बसई अरेला थाना पुलिस ने बताया कि गांव बसई भदौरिया निवासी कन्हैयालाल का 14 वर्षीय पुत्र पंकज शनिवार दोपहर बुखार से पीड़ित हो गया. जिस पर परिजन उसे स्याहीपुरा स्थित एक झोलाछाप के पास ले गए. परिजन का आरोप है कि झोलाछाप के इंजेक्शन के बाद पंकज की हालत बिगड़ती चली गई. जिस पर झोलाछाप ने फतेहाबाद पंकज को ले जाने की सलाह दी. परिजन पंकज को फतेहाबाद लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. जिससे आक्रोशित परिजनों ने पंकज के शव को लेकर स्याहीपुरा चौराहा पर आगरा-बाह मार्ग पर जाम लगा दिया. आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. जिससे पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने जाम खुलवाया.
बड़ा भाई है दिव्यांग
कन्हैंयालाल ने पुलिस को बताया कि मेरे दो बेटे हैं. पंकज छोटा था. मेरा बड़ा बेटा समीर दिव्यांग है. पंकज अपनी बुआ-फूफा के साथ बुखार की दवा लेने के लिए आया था. पिता कन्हैयालाल ने बताया कि मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहा हूं. मैंने थाना में प्रार्थना पत्र देकर झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.