SNMC Agra; आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन की तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजित की गई. जिसमें 30 मेडिकल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC Agra; आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन की एक वर्कशॉप का आयोजित की गई. तीन दिवसीय कार्यशाला में 30 मेडिकल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. मेडिकल एजुकेशन कोऑर्डिनेटर डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि एनएमसी नई दिल्ली और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नोडल केंद्र के सहयोग से किया. यह पूरा कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.

एनएमसी नई दिल्ली ने आर्मी मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शेफाली मदन रुस्तगी को वर्कशॉप में कोऑर्डिनेटर के रूप में भेजा था. प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मेडिकल शिक्षकों को मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजी में नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना था, ताकि वे मेडिकल छात्रों को नए करिकुलम के अनुरूप बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें.
SNMC Agra; यह छठवां प्रशिक्षण कार्यक्रम था
यह एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल टीचर्स के लिए आयोजित किया गया. यह छठवां बैच था. अब तक यहां लगभग 180 मेडिकल शिक्षक प्रशिक्षित हो चुके हैं. जिससे मेडिकल छात्रों को उन्नत तकनीकी शिक्षा का लाभ मिल रहा है.

वर्कशॉप में ये रहे मौजूद
वर्कशॉप में डॉ. रेनू अग्रवाल, डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, डॉ. ऋचा श्रीवास्तव, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. आरती अग्रवाल, डॉ. अनुभव गोयल, डॉ. विशाल सिंहा, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. अलका यादव, डॉ. अजीत सिंह चाहर, डॉ. दिव्या यादव, डॉ. जूही सिंघल, और डॉ. के. एस. दिनकर समेत कई चिकित्सक उपस्थित रहे.