Physiotherapist नाम के आगे 'डॉक्टर' लिख सकते हैं. इस बारे में बड़ा अपडेट आ गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा ने एक नया आदेश जारी करके यह स्पष्ट कर दिया है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Physiotherapist (फिजियोथेरेपिस्ट) अब अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख सकेंगे. एक दिन बाद ही गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने अपने पुराने आदेश को निरस्त करके नया आदेश जारी किया. जिसमें देशभर के फिजियोथेरेपिस्टों को अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखने की अनुमति प्रदान की है.
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा ने बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रेसिडेंट को पत्र भेजा था. जिसमें लिखा गया था कि फिजियोथेरेपिस्ट अपने नाम के साथ डॉक्टर शब्द का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. इससे देशभर के फिजियोथेरेपिस्ट ने नाराजगी जताई. इसको लेकर इंडियन फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन ने विरोध दर्ज कराया था. इस मामले की जांच के बाद मंत्रालय ने गुरुवार को आदेश वापस ले लिया और स्पष्ट किया कि फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Physiotherapist के सम्मान पर हमला बर्दाश्त नहीं
बता दें कि देशभर में सक्रिय फिजियोथेरेपिस्ट संगठनों ने आईएमए पर पूरे षड्यंत्र का आरोप लगाया है. जिसके चलते ही संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि 8 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर फिजियोथेरेपिस्ट को शुभकामनाएं दी थीं. इसके बाद ऐसा किया जाना बेहद गलत है. उसके अगले दिन आईएमए के प्रभाव में यह पत्र जारी होना संगठन की नकारात्मक सोच दर्शाता है. आगरा फिजियोथेरेपी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ब्रह्मवीर सिंह और आगरा के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अवनीश सिंह जादौन का कहना है कि फिजियोथेरेपिस्ट के सम्मान पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.