Agra News: आगरा की होम्योपैथी की मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिका पारीक ने शहर का नाम बढाया है. डॉ. नितिका पारीक को लखनऊ में डॉ. सैमुअल हैनिमैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: लखनऊ में आयोजित 10वें राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन (HOMCON) में आगरा की डॉ. नितिका पारीक को डॉ. सैमुअल हैनिमैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डॉ. नितिका पारीक होम्योपैथिक बाल रोग विशेषज्ञ हैं. जो एमडी हैं.

बता दें कि लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 10वें राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन (HOMCON) का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर से होम्योपैथी डॉक्टर्स शामिल हुए. इस सम्मेलन में डॉ. सैमुअल हैनिमैन पुरस्कार से आगरा की डॉ. नितिका पारीक को सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें होम्योपैथिक चिकित्सा, विशेष रूप से बाल रोगों के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है. पुरस्कार वितरण समारोह में न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला, मंत्री सतीश शर्मा, विधायक सकेंद्र वर्मा और विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह उपस्थित रहे.
दरअसल, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर से अग्रणी होम्योपैथिक चिकित्सकों और शिक्षाविदों ने प्रतिभाग लिया. इस समारोह में पुरस्कार के लिए चयन राष्ट्रीय स्तर की 20 वरिष्ठ होम्योपैथिक विशेषज्ञों की जूरी ने किया. जिन्होंने उम्मीदवारों के नैदानिक अनुभव, अनुसंधान कार्य और सामाजिक सेवा को आधार बनाया.