Gescon 2025: जीरीएटिक सोसायटी ऑफ इंडिया व आगरा डायबिटिक फोरम की ओर से 38 वीं नेशनल कांफ्रेंस जेसीकॉन 2025 आयोजित की जा रही हे. जिसमें 500 से अधिक डॉक्टर्स आ रहे हैं. जो वृद्धावस्था की बीमारियां जैसे डिमेंशिया, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हार्मोन सम्बंधी, वैक्सीनेशन, श्वांस व न्यूरो सम्बंधी, अस्थमा, थॉयरॉयड समेत अन्य पर चर्चा मंथन करेंगे.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Gescon 2025: उत्तर प्रदेश के आगरा में आगामी दिनों में देशभर के डॉक्टर्स तीन दिन तक वृद्धावस्था की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं पर मंथन करेंगे. क्योंकि, वृद्धावस्था में अपने तरह की अलग समस्याएं होती हैं. जो बुजुर्गों को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करती हैं. इस समस्याओं के बीच बुजुर्ग कैसे बेहतर अपनी सेहत का ख्याल रखें. जिस पर ही देश के साथ ही विदेश से आए 500 से अधिक डॉक्टर्स चर्चा करेंगे. जिसमें वृद्धावस्था की बीमारियां जैसे डिमेंशिया, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हार्मोन सम्बंधी, वैक्सीनेशन, श्वांस व न्यूरो सम्बंधी, अस्थमा, थॉयरॉयड समेत अन्य पर चर्चा और निवारण पर शोध प्रस्तुत करेंगे. जिससे बुजुर्ग निरोगी वृद्धावस्था का इंजॉय करें.
बता दें कि आगरा में जीरीएटिक सोसायटी ऑफ इंडिया व आगरा डायबिटिक फोरम की ओर से 38 वीं नेशनल कांफ्रेंस जेसीकॉन 2025 आयोजित की जा रही है. जो तीन दिन दिवस 12-14 दिसम्बर तक फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्क शिराज में आयोजित होगी.
Gescon 2025: उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय करेंगे शुभारंभ
जेसीकॉन 2025 आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. सुनील बंसल ने बताया कि जीरीएटिक सोसायटी ऑफ इंडिया व आगरा डायबिटिक फोरम इस बार 38वीं नेशनल वार्षिक कार्यशाला आयोजित कर रही हैं. जिसकी थीम न केवल आयु वरन खुशहाल दीर्घायु (एंडिंग ईयर्स टू लाइफ) है. जेसीकॉन 2025 का शुभारंभ यूपी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय 13 दिसम्बर को करेंगे. जिसकी अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. जीके हाजरा और एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता करेंगे.
जीरिएट्रिक कोर्स की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी
साइंटिफिक सचिव डॉ. आशीष गौतम ने बताया कि जेसीकॉन 2025 में देश के लगभग 75 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी जीरिएट्रिक कोर्स की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे. जिसमें पांच साइंटिफिक सेशन के अलावा ओरेशन व चार वर्कशॉप भी आयोजित होंगी.
मांसपेशियों की कमजोरी पर पहले दिन चर्चा
आयोजन समिति के सचिव डॉ. कैलाश विश्वानी ने बताया कि 12 दिसम्बर को सोसायटी की जेसीकॉन में पहले दिन सारकोपीडिया (मांसपेशियों की कमजोरी) की इंडियन गाइड लाइन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ व सचिव डॉ.ओपी शर्मा जारी करेंगे. कार्यशाला में प्रतिनिधियों के लिए उप्र मेडिकल काउंसिल ने 6 क्रेडिट घंटे प्रदान किए हैं. प्रेसवार्ता में डॉ. एके गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, संयुक्त सचिव डॉ. निखिल पुरसनानी समेत अन्य डॉक्टर्स मौजूद रहे.
