Fraud News: डॉक्टर का आरोप है कि आरोपी और उसके साथी ने एमबीबीएस बेटे का एडमिशन नीट पीजी में दाखिला कराने का झांसा देकर ठगी की है. डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पीडित डॉक्टर की तहरीर पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश जारी है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Fraud News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक डॉक्टर से एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने डॉक्टर से बेटे का पीजी में दाखिला कराने के नाम पर 78.75 लाख रुपये और 200 ग्राम सोने के बिस्किट ऐंठ लिए हैं. डॉक्टर का आरोप है कि आरोपी और उसके साथी ने एमबीबीएस बेटे का एडमिशन नीट पीजी में दाखिला कराने का झांसा देकर ठगी की है. आरोपियों की करतूत का पता विश्वविद्यालय में जाने पर हुआ. जिस पर पुलिस से शिकायत की. डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पीडित डॉक्टर की तहरीर पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश जारी है.
आगरा में शमसाबाद मार्ग स्थित इंद्रापुरम कालोनी (सदर) निवासी डॉ. खालिद अली खान ने डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास से शिकायत की. जिसमें कहा कि बेटा नबील अली खान ने एमबीबीएस है. बेटा पीजी की तैयारी और मेरे साथ ही प्रैक्टिस कर रहा है. सन 2024 के नीट पीजी फॉर्म की अंतिम तिथि निकलने पर जब फॉर्म नहीं भर गया तो बेटा डॉ. नबील अली खान तनाव में आ गया. तभी बेटे का दोस्त संचित मिलने घर आया. संचित ने परिचित अनुज मलिक (निवासी सिद्धार्थ अपार्टमेंट, खंदारी) वर्तमान में रक्षा मंत्रालय, उत्तराखंड में बड़े पद पर कार्यरत होने का झांसा देकर उत्तराखंड में नीट का फॉर्म उपलब्ध करा देंगे.
Fraud News : यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग सेरेमनी का नाटक
डॉ. खालिद अली खान ने बताया कि संचित और अनुज मलिक ने नीट का फॉर्म दिलवाने का दावा करके 16 मई 2024 से 7 अक्तूबर 2024 तक 3.75 लाख रुपये ऑनलाइन खाते में जमा कराए. अनुज मलिक ने बेटा नबील का रिजल्ट तक बनवाने का झांसा देकर अक्तूबर 2024 में उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी का एक फर्जी काउंसलिंग लेटर दिया. जिसमें नबील की फोटो, रोल नंबर और मार्क्स तक दर्ज थे. अनुज मलिक ने कहा कि देहरादून के हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में सभी सीट लॉक होने से अब मैनेजमेंट कोटे से डोनेशन से एडमिशन होगा. अनुज ने नकद डोनेशन की मांग की और 26 अक्तूबर 2024 को ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में बुलाया. वहां पर दो लोग कंप्यूटर पर बैठे मिले और जो यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग सेरेमनी का नाटक कर रहे थे. आरोपी अनुज मलिक ने 50 लाख रुपये नकद और बेटे का सभी असली शैक्षणिक प्रमाणपत्र ले लिए.
Fraud News: डोनेशन बढ़ाकर 95 लाख हो गया
डॉ. खालिद अली खान ने पुलिस को बताया कि 25 लाख रुपये और अनुज मलिक को दिए. लेकिन शेष 20 लाख तुरंत नहीं दे पाने पर अनुज ने घर में रखे 200 ग्राम सोने के चार बिस्किट (लगभग 11-12 लाख रुपये मूल्य) भी ले लिए. अनुज मलिक ने एक डायरी में 78.75 लाख रुपये और 200 ग्राम सोना प्राप्त होने की रसीद भी हस्ताक्षर करके दी. अनुज ने कहा कि डोनेशन बढ़कर 95 लाख होने कहकर जनवरी तक एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए उसने 45 लाख रुपये और मांगे.
फर्जी ईमेल भेजकर टहलाया
पीडित डॉ. खालिद ने आरोप लगाया है कि मार्च 2025 से जून 2025 तक उन्हें कई फर्जी ईमेल भेजे गए. जिन्हें बाद में विश्वविद्यालयों ने अस्वीकार कर दिया. जुलाई 2025 में जब मैंने विश्वविद्यालयों से संपर्क किया तब धोखाधड़ी की जानकारी हुई. इस पर अनुज और संचित को कॉल किया तो दोनों ने कॉल रिसीव नहीं की. दोनों तभी से फरार हैं. इस पर पुलिस से शिकायत की है.
