NAPCON 2025: बिहार की राजधानी पटना में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन पल्मोनरी डिज़ीज़ेज़ (NAPCON 2025) आयोजित हुई. जिसमें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह को सम्मानित किया गया. उन्हें बेहतरीन शोध कार्य के लिए डॉ. सी. वी. रामकृष्णन ओरेशन अवार्ड-2025 मिला है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
NAPCON 2025: बिहार की राजधानी पटना में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन पल्मोनरी डिज़ीज़ेज़ (NAPCON 2025) आयोजित की गई. जिसमें उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष और देश के प्रख्यात श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह सम्मान किया. इंडियन चेस्ट सोसाइटी (आईसीएस) की नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन पल्मोनरी डिज़ीज़ेज़ (NAPCON 2025) में डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह को डॉ. सी. वी. रामकृष्णन ओरेशन अवार्ड, 2025 से विभूषित किया गया. डॉ. गजेंद्र विक्रम को बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने देश एवं विदेशों से आए वरिष्ठ चिकित्सकों, शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों की गरिमामयी उपस्थिति में अवार्ड प्रदान किया.
डॉ. सी. वी. रामकृष्णन ओरेशन अवार्ड, 2025 से सम्मानित डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि “पोस्ट-टीबी लंग डिज़ीज़: भारत के एंड टीबी मिशन के लिए एक छुपी हुई महामारी” विषय पर अपना प्रतिष्ठित ओरेशन प्रस्तुत किया. मेरे व्याख्यान की वरिष्ठ चिकित्सा समुदाय सराहने के साथ ही वैज्ञानिक दृष्टि से सशक्त और जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत प्रासंगिक मान रहे हैं. पोस्ट-टीबी लंग डिज़ीज़ से पीड़ित रोगियों के लिए कई महत्वपूर्ण शोध कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न हैं.

बता दें कि इससे पूर्व भी डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह को पोस्ट-टीबी लंग डिज़ीज़ के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई प्रतिष्ठित ओरेशन अवार्ड्स प्राप्त हो चुके हैं. सन 2019 में नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिज़िशियन्स, इंडिया (NCCP-I) की कोच्चि में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेस में ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया था. सन 2024 में ट्यूबरकुलोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAI) की ओर से जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भी उन्हें ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह की उपलब्धि हमारे राज्य, आगरा शहर और एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने इस सम्मान के लिए इंडियन चेस्ट सोसाइटी, चयन समिति, अपने गुरुओं, सहयोगियों एवं संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया.
