आगरा.
शरीर को ऊर्जा देने के लिए भोजन की जरूरत हर किसी को होती है. इसलिए हर दिन लोग दिन में दो या तीन बार भोजन करते हैं. जिससे हमारे शरीर को एनर्जी मिले. मगर, सोचे यदि आपको कई घंटे तक भोजन न दिया जाए तो आपकी हालत कैसी होगी. भूखे रहने से चिड़चिड़ापन और गुस्सा भी खूब आता है. इस पर हाल में ही ब्रिटेन में एक रिचर्स हुई है. यह रिसर्च पीएलओएस जर्नल में प्रकाशित हुई है. इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल, ब्रिटेन के एंग्लिया रस्किन विश्वविद्यालय (एआरयू) और आस्ट्रिया स्थित कार्ल लैंडस्टीनर यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेस के रिसर्चर ने रिसर्च की है. रिसर्चर का कहना है कि, वैसे तो दुनियां में भूख के कारण चिड़चिड़ापन और क्रोधित होने पर खूब चर्चा होती है. मगर, इसका कोई प्रमाण नहीं था. इसलिए हमने इस पर रिसर्च किया.
रिसर्चर ने बताया कि, हमने रिचर्स में 64 लोगों को अपनी रिसर्च में शामिल किया. 21 दिन तक हमारी रिसर्च चली. भूखे रखने पर 34 फीसदी लोगों में क्रोध के साथ ही चिड़चिड़ापन भी बढ़ गया. इसके साथ ही 38 फीसदी लोगों के जीवन में खुशी कम हुई. इसके साथ ही लोगों के आनंद में भी भूख से खलल होता है.
भूख का क्रोध से गहरा लगाव
प्रो. वीरेन स्वामी बताते हैं कि, भूख का क्रोध और चिड़चिड़ापन से बेहद गहरा लगाव है. भूख लगने से लोगों को महसूस की जाने वाली खुशी भी कम होती है. उनकी टीम ने व्यवहार और व्यक्तिगत लक्षणों पर अध्ययन करने के बाद निष्कर्ष तक पहुंचे हैं.