दुनियाभर में एक महिला और उसका नवजात शिशु सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहा है. वायरल वीडियो में महिला समुद्र की लहरों के बीच बैठी है. वह लहरों के बीच नवजात को जन्म दे रही है. नार्मल डिलेवरी के बाद महिला अपनी गोद में नवजात शिुश लिए है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग दे चुके हैं. जो भी वीडियो देख रहा है. वही, इस महिला की हिम्मत को सलाम कर रहा है.
बता दें कि, वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम जोसी प्यूकर्ट (37) है. जो चौथी बार माँ बनी है. जोसी प्यूकर्ट का दावा है कि, इस प्रक्रिया में मैंने कोई मेडिकल हेल्प नहीं ली है. मैंने और मेरे पार्टनर ने प्रशांत महासागर में शिशु को जन्म देने का फ़ैसला लिया. मगर, हमने प्रेग्रेंसी की कभी कोई स्कैन भी नहीं कराई. यह पूरा प्रोसेस ’फ़्री बर्थ’ है. जोसी का कहना है कि, मेरा मक़सद दुनिया को यह दिखाना था कि, बिना मेडिकल हेल्प के भी नैचुरल तरीक़े से डिलेवरी हो सकती है.
समुद्री लहरों से प्रसव दर्द में मिली राहत
डिलेवरी के बाद जोसी ने जो अनुभव शेयर किए. वो बेहद ही अस्मरणीय हैं. जेसी बताती हैं कि, मेरा पहला बच्चा अस्पताल में चिकित्सक की देखरेख में हुआ था. तब मैंने बेहद दर्द सहा था. दूसरा और तीसरा शिशु की डिलेवरी घर पर एक दाई की देखरेख में हुई. लेकिन, चौथे डिलेवरी के समय मैंने कोई मेडिकल हेल्प नहीं ली. जब में डिलवेरी के दौरान समुद्र बैठी तो लहरें मेरी पीठ से टकराती रहा थीं. जिससे मुझे दर्द में राहत मिल रही थी.
बेसिक बर्थ टूल किट की मदद से हुई डिलेवरी
जोसी बताती है कि, जब मुझे लेबर पेन शुरू हुए तो मैं और पार्टनर सीधे समुद्र की ओर गए. इस दौरान अपने तीनें बच्चे रिश्तेदारों के पास भेज दिए. हम अपने साथ बेसिक बर्थ टूल किट यानी तौलिया, गर्भनाल को रखने के लिए बाउल, पेपर टावल जैसी चीजें साथ ले गए. फिर जब प्रसव का प्रोसेस हुआ तो पति ने डिलेवरी प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया था.