ट्विटर पर अभिनेता अनुपम खेर का शेयर किया वीडियो खूब ट्रैंड कर रहा है. 64 वर्षीय अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक मजेदार वीडियो अपलोड किया. जिसमें अभिनेता अनुपम खेर एक मजेदार खाना गा रहे हैं. गाने को वे खुद गा रहे हैं. जो एक पैरोडी गीत है. ट्वीट को यूजर्स खूब री-ट्वीट कर रहे हैं.
दरअसल, अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर एकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है. जो सुपरहिट फिल्म ‘काबुलीवाला’ के गीत ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ की पैरोडी है. इस पैरोडी गीत को खुद अभिनेता अनुपम खेर ने फनी अंदाज में गाया है. जिसके जरिए उन्होंने और गंजे लोगों का दर्द बयां किया है. क्योंकि, तेजी ने जिन लोगों के बाल झड़ रहे हैं या बाल झड़ चुके हैं. लाखों लोग आज दुनिया में गंजेपन से परेशान हैं.
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने पैरोडी गीत को शेयर करने पर उसका कैप्शन में लिखा है, ‘दुनियाभर के गंजों को समर्पित मेरा ये भावपूर्ण गाना’. उन्होंने जो गाना गाया है. उसके बोल कुछ इस प्रकार है, ‘ऐ मेरे बिछड़े बालों, फिर से उग आओ सालों…तुम पे मैं कुर्बान’.
ट्वीट को री-ट्वीट करने के साथ आ रहे मजेदार कमेंट
अभिनेता अनुपम खेर के शेयर किए गए वीडियो को ट्विटर यूजर्स खूब री-ट्वीट करने के साथ ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं. क्योंकि, यह गीत लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को लेकर यूजर ने लिखा है, ‘बाल विवाह ही ठीक था…अब तो विवाह तक बाल ही नहीं बचते’. तो दूसरे अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि आप क्या कह रहे हैं, लेकिन सुनने में अच्छा लग रहा है’. अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, ‘आपके ‘अनुपम’ व्यंग्य के चक्कर में अब गंजों की ‘खेर’ नहीं’. एक यूजर ने लिखा कि, ‘गंजे का दर्द समझिए: कॉस्मेटिक की दुकान पे खड़ा है गंजा, सर पर एक भी बाल नहीं है, मांग रहा है कंघा. गंजेपन के अपने फायदे हैं, बारिश में बाल भीगने की दिक्कत नहीं. बी पॉजिटिव कुछ भी हो सकता है’.