मुंबई.
Deepika Padukone at Oscars 2023 : बॉलीवुड की ‘पद्मावत’ यानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार अभिनेत्री दुनियां में देश का नाम रोशन करने जा रही हैं. बीते साल जहां ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में बतौर जूरी मेंबर शामिल हुईं एक्ट्रेस दीपिका ने देश का मान बढ़ाया था. अब इस बार अमेरिका में 12 मार्च 2023 को आयोजित हो रहे 95वें अकेडमी अवार्ड्स का दीपिका पादुकोण हिस्सा बनेगीं. अवार्ड्स में दीपिका बतौर प्रजेंटर नजर आएँगी. इस अवार्ड्स समारोह में मशहूर हॉलीवुड एक्टर और पूर्व रिंग रेसलर ड्वेन जॉनसन (रॉक) के संग एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. इस खबर से पूरे देश में खुशी की लहर है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं. इधर, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पति बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी इस गुडन्यूज पर अपना गजब रिएक्शन दिया है.
दीपिका पादुकोण ने किया था गुडन्यूज का पोस्ट
बारे दें कि, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस और देश को यह गुडन्यूज बीती रात को सुनाई है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करके यह जानकारी दी थी. इस पोस्ट के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, ‘ऑस्कर्स’. एक्ट्रेस के इस गुडन्यूज देने के बाद से ही सेलेब्स, फैंस और एक्ट्रेस के करीबी इस पर अपनी खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं, एक्टर पति रणवीर सिंह ने पत्नी की इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए स्माइल और तीन क्लेपिंग इमोजी जोड़े हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें कई हॉलीवुड स्टार्स के नाम भी शामिल हैं. जिसमें भारत से सिर्फ दीपिका पादुकोण का नाम है. पोस्ट के मुताबिक, 95वें ऑस्कर्स 2023 में सलदाना, ड्वेन जॉनसन, सैम्युल एल जैक्सन, जेनिफर कोनली, माइकल बी जॉर्डन, क्वेस्टलव, जोनाथन मेजर्स और डोनी येन संग बतौर प्रजेंटर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में दिखेंगी.
भारत से किसे मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन
ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 में भारत की खुशी बढ़ रही है. क्योंकि, भारत को पहले ही तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इसलिए, देश को एक बार फिर ऑस्कर की आस है. ऑस्कर्स अवार्ड्स में इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ के हिट सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ को ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इसके साथ ही गुजराती फिल्म छेल्लो शो, All That Breathes और The Elephant Whisperers (डॉक्युमेंट्री) के लिए नॉमिनटेड हैं. इस बार ऑस्कर्स अवार्ड्स में सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ सिंगर राहुल स्पिलगुंज और काल भैरव ऑस्कर की स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं.