बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम और अभिनेत्री निमरत कौर बुधवार सुबह करीब पौने नौ बजे ताजमहल का दीदार करने पहुंची. दोनों ने रॉयल गेट से ताजमहल देखा तो उसकी खूबसूरती में खो गईं. मुमताज और शाहजहां की मोहब्बत की निशानी को एकटक निहारती रहीं.
अभिनेत्री यामी गौतम और निमरत कौर ने रॉयज गेट पर खूब समय बिताया. वहां पर खूब फोटाग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. इसके बाद अपनी टीम के साथ सेंट्रल टैंक पर पहुंची. जहां पर खूब फोटाग्राफी और वीडियोग्राफी कराई.
आगरा की आगरा की गर्मी ने दोनों ही अभिनेत्री खूब परेशान दिखीं. यही वजह रही कि, गर्मी से बचने को दोनों ने सिर्फ फोटोग्राफी के समय ही छतरी हटाई. बता दें कि, फिल्म दसवीं की स्पेशल स्क्रीनिंग मंगलवार शाम आगरा सेंट्रल जेल में हुई थी. जिसमें यामी गौतम, निमरत कौर के साथ ही जूनियर बच्चन अभिषेक बच्चन भी आगरा आए. स्क्रीनिंग के बाद मंगलवार रात करीब आठ बजे अभिनेता और अभिनेत्री सेंट्रल जेल से बाहर आए और रात में सभी आगरा में रूके.
दरअसल, बुधवार सुबह करीब पौने नौ बजे अभिनेत्री यामी गौतम और निमरत कौर ताजमहल देखने पहुंचीं. जैसे ही दोनों अभिनेत्रियों ने ताजमहल परिसर में प्रवेश किया. पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया. पर्यटकों ने उनके साथ सेल्फी और फोटोग्राफी कराने की कोशिश की तो निजी सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोक दिया.
इसके बाद दोनों अभिनेत्रियों ने पहले रॉयल गेट, इसके सेंट्रल टैंक पर फोटो शूट और वीडियोग्राफी कराई. यहां से यामी गौतम और निमरत कौर मुख्य गुंबद पहुंचीं. जहां पर 30 मिनट तक ताजमहल के इतिहास, उसकी पच्चीकारी, मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज ही प्रेम कहानी की गाइड से जानकारी ली. यामी गौतम और निमरत कौर ताजमहल की खूबसूरती और उसकी कहानी में खो गईं.