आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra Arthroscopy Summit: आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी की ओर से रविवार रात आगरा आर्थोस्कोपी समिट की गई. जिसमें घुटने एवं कंधे की अर्थरोस्कोपी की जटिलताओं पर जीवन का खेल कभी न रुके विषय पर राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने टिप्स दिए और अनुभव शेयर किए. कार्यक्रम में आर जी कर मेडिकल के प्रो. सुनीत हाजरा ने बताया कि डायबिटीज के रोगियों में जरा से झटके से कंधे की मांसपेशियों टूट सकती हैं. इसमें समय से रिपेयर करवा लेना चाहिए. अब नहीं तो आगे चलकर कंधे का प्रत्यारोपण करवाना पड़ेगा.
आगरा आर्थोस्कोपी समिट में प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ आए. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते किए. जिससे मरीजों को लाभान्वित किया जा सके. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के साथ विभिन्न प्रदेशों से इस विधा में पारंगत खेल कूद की चोटों से सम्बंधित विशेषज्ञों ने वक्तव्यों एवं प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने अनुभव साझा किये.
Agra Arthroscopy Summit: टीम एओएस का विशेष योगदान रहा (Team AOS made a special contribution)
आगरा आर्थोस्कोपी समिट में अतिथि डॉ रवि साबरवाल, डॉ संजय चतुर्वेदी, डॉ अमृत गोयल, उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजय धवन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के साथ अपने अनुभव भी साझा किये. आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष डॉ. एके गुप्ता, सचिव डॉ राजेंद्र अरोरा, कोषाध्यक्ष डॉ अश्वनी सदाना एवं टीम एओएस का विशेष स्नेह रहा .
Agra Arthroscopy Summit : विशेषज्ञ ने टिप्स दिए और अनुभव शेयर किये (Experts gave tips and shared experiences)
आयोजन सचिव डॉ गौरव राजपाल व डॉ रजत कपूर ने यह बताया कि समिट में चेन्नई से डॉ. सैंथिल, लोकनायक हॉस्पिटल दिल्ली से डॉ. धनंजय साबत और डॉ. अमित प्रियदर्श ने टिप्स दिए और अनुभव शेयर किए. आयोजन अध्यक्ष डॉ अरुण गुप्ता खेल में लगने वाली चोटों को गंभीरता से लेना चाहिए.