Agra Fake Clinic Raid: आगरा में एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानियां ने पुलिस के साथ किरावली में झोलाछाप अतर सिंह के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. टीम को झोलाछाप अतर सिंह मौके पर गर्भवती और एक मरीज का इलाज कर रहा था.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra Fake Clinic Raid: आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को किरावली थाना क्षेत्र के नगला खुशियाली में अवैध क्लीनिक (Agra Fake Clinic Raid) और मेडिकल स्टोर (illegal medical store) पर छापा मारा. मेडिकल स्टोर पर गर्भवती महिला का इलाज किया जा रहा था. टीम ने आरोपी झोलाछाप को पकड़कर मौके से भारी मात्रा में दवाएं, उपयोग किए गए इंजेक्शन, आईबी फ्लूड, मेडिकल वेस्ट व माइनर सर्जरी के उपकरण बरामद किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी झोलाछाप अतर सिंह को गिरफ्तार किया है.
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि किरावली थाना क्षेत्र के गांव गोपऊ निवासी महिला मरीज ने आरोपी के इलाज से हालत बिगड़ने के बाद कार्रवाई के लिए शिकायत की थी. जिस पर गुरुवार को एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानियां और पुलिस ने झोलाछाप अतर सिंह के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. जहां पर झोलाछाप अतर सिंह अपने मेडिकल स्टोर पर दो मरीज का इलाज कर रहा था. जिसमें नगला लालदास निवासी गर्भवती महिला और एक वायरल पीड़ित मरीज था.
अवैध मेडिकल स्टोर चला रहा था
एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानिया ने बताया कि जब झोलाछाप अतर सिंह से चिकित्सकीय डिग्री और मेडिकल स्टोर का लाइसेंस मांगा तो आरोपी के पास कुछ नहीं था. मेडिकल भी अवैध था. इसके साथ ही दुकान में माइनर सर्जरी के उपकरण रखे मिले. दीवार पर आईबी फ्लूड की खाली बोतलें लटकी थीं. दो बेंच भी पड़ी थीं. झोलाछाप अतर सिंह माइनर सर्जरी करने के साथ ही फ्लूड भी चढ़ाता था. इस पर कार्रवाई करके मेडिकल स्टोर पर ताला लगाकर पहले पुलिस को चाबी सौंपी. इसके साथ ही औषधि विभाग को अवैध मेडिकल स्टोर संचालन की जानकारी दी है.
आगरा में सर्जरी तक कर रहे झोलाछाप
जिले में झोलाछाप का बडा नेटवर्क है. आगरा की बात करें तो झोलाछाप अवैध अस्पताल, पैथोलॉजी संचालित करके उपचार के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड कर रहे हैं. गर्भपात करते हुए भी झोलाछाप पकड़े गए हैं. कहें तो सिर्फ छोटा-मोटा इलाज ही नहीं, सर्जरी तक झोलाछाप कर रहे हैं. बीते महीनों की बात करें तो किरावली में कसाब पोली क्लीनिक, राकेश क्लीनिक, शमसाबाद के गणपति हॉस्पिटल, न्यू राधिका हॉस्पिटल, जीएस पैथ एंड लैब, जगनेर में प्रीति हॉस्पिटल, अछनेरा में शन्नो क्लीनिक, ताजगंज में स्नेहलता क्लीनिक, बाह में ज्योति हाॅस्पिटल, पिनाहट में संगीता जादौन क्लीनिक, शाहगंज में अमिता मसीह क्लीनिक बंद कराकर मुकदमा दर्ज कराए गए हैं.
दवाओं की जांच करेगी टीम
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि किरावली में अवैध मेडिकल स्टोर की जांच करने के लिए टीम जाएगी. इसमें लाइसेंस नहीं मिलने, दवाओं की खरीद-फरोख्त का विवरण नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. इसके साथ ही अवैध मेडिकल स्टोर में मिली दवाओं की जांच के लिए नमूने भी लिए जाएंगे.