आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगरा के पिनाहट, फतेहाबाद और बरौली अहीर ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले लगे. पिनाहट और बरौली अहीर सीएचसी पर फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर और फतेहाबाद सीएचसी पर विधायक छोटेलाल वर्मा स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य मेले में एक ही एक छत के नीचे कई स्वास्थ्य सुविधाएं मिलीं.

सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि, ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं के साथ ही विभाग की तमाम योजनाओं की जानकारी भी दी गई. ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर पीएम मोदी और सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लें. इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर और सीएमओ आगरा ने डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने आयुष्मान भारत- जन आरोग्य योजना में उत्कृष्ट कार्य कर करने वाले कर्मचारियों सम्मानित किया. डिजिटल हेल्थ आईडी के कार्य की प्रगति देने के लिए सीएचओ को लैपटॉप प्रदान किए गए. इसके साथ ही स्वास्थ्य मेले में अंधता निवारण के लाभार्थियों को चश्में वितरित किए.

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग अपनी सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच जैसी कई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है. स्वास्थ्य मेले में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच भी की गई. इसके साथ ही स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड बनाए गए. मेला में आए लोगों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की जानकारी दी गई.

एसीएमओ डॉ.यूबी सिंह ने बताया कि, ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में कुष्ठ रोग, टीबी, संक्रामक रोग, गर्भवती की जांच और टीकाकरण की सुविधा भी है. डीपीएम कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि, 19 अप्रैल को बाह, जैतपुर कलां, शमशाबाद ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा.
यह बोले लाभार्थी, मिली दर्द की दवा
बरौली अहीर सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले में आईं लाभार्थी ललिता ने बताया कि, मैंने खून की जांच कराई. अपने बच्चे को भी दवा दिलाई है. मिशन शक्ति काउंटर से कन्या सुमंगला योजना की जानकारी ली है. लाभार्थी गर्भवती चंचल ने बताया कि, मैंने अपनी प्रसव पूर्व जांच कराईं हैं. धर्मवती ने बताया कि, स्वास्थ्य मेले में अपने घुटनों के दर्द की दवा ली है.