Agra News: आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय परिसर में संचालित टेलीमानस सेल का प्रचार प्रसार किया जाएगा. इसके साथ ही इसके टोल फ्री नं0-14416 को डायल 112 से जोड़ा जाएगा.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय का शनिवार को आगरा (Agra News) मंडलायुक्त (Divisional Commissioner Shailendra Kumar Singh) शैलेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण से पहले मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय (Mental Health Institute and Hospital of Agra) का सेमिनार कक्ष में एक बैठक की. बैठक में संस्थान के निदेशक प्रो. दिनेश राठौर ने संस्थान की प्रगति की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की. इस पर मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने संस्थान की प्रगति आख्या पर संतोष व्यक्त किया. इसके बाद उन्होंने बजट की समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया. कहा कि संस्थान की हर समस्या का निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा.

मण्डलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय (Mental Health Institute and Hospital of Agra) पहुंचे. उन्होंने संस्थान परिसर में संचालित टेलीमानस सेल का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने टेलीमानस सेल की सेवा के बारे में व्यवस्था को जाना. जब कांउसलर ने उन्हें यहां पर आने वाली कॉल पर काउंसलिंग का तरीका बताया. उन्होंने कहा कि ये व्यवस्था बेहतर है. टेलीमानस (Telemans cell) सेल के प्रचार प्रसार किया जाए. इसके टोल फ्री नं0-14416 को उप्र सरकार की ओर से जारी टोल फ्री नं0-112 के साथ जोड़ने के लिए पत्राचार करेंगे. जिससे यदि कोई डॉयल 112 पर मानसिक से जुडी समस्या बताना चाहता है तो उसे काउंसलिंग मिल सके.

Agra News: पुस्तकालय डिजिटल किए जाने की जानकारी दी (nformation given about digitisation of library)
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने संस्थान में संचालित स्नातकोत्तर पुस्तकालय का निरीक्षण किया. स्नातकोत्तर पुस्तकालय द्वारा पुस्तकालय की प्रभारी डॉ. सुमित्रा मिश्रा ने वहां की सुविधाएं, उपलब्ध पुस्तकों, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जनरल के बारे में जानकारी दी. वर्तमान में संस्थान के स्नातकोत्तर पुस्तकालय में 7486 पुस्तकें और 4025 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जनरल उपलब्ध हैं. बताया कि पुस्तकालय को डिजिटल करने के लिए पुस्तकों, जनरल के संबंध में डिजिटल डाटा तैयार किया जा रहा है.

Agra News: ओटी देखी और रोगियों से बात की (Saw the OT and talked to the patients)
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने संस्थान के महिला विभाग का निरीक्षण किया. जहां पर महिला विभाग में स्थापित वार्ड सं0-7 में उपचार प्राप्त कर रही महिला रोगियों से उनके उपचार के सम्बन्ध में बातचीत की. महिला वार्ड के निरीक्षण के पश्चात अध्यक्ष महोदय ने महिला विभाग की व्यवसायिक चिकित्सा (ओटी) का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा रोगियों द्वारा बनाये जा रही सामग्रियों की सराहना की गयी.