Agra News: भाजपा नेता ने एक हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर को धमकाया. भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: आगरा-दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित शांति वेद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ के निदेशक और वरिष्ठ एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. श्वेतांक प्रकाश को धमकाने का मामला सामने आया है. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है. जिसमें डॉ. श्वेतांक प्रकाश को भाजपा नेता ललित गौतम की ओर से धमकाया जा रहा है. यह वीडियो शनिवार का है. जो डॉ. श्वेतांक प्रकाश की केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसमें भाजपा नेता ललित गौतम खुलेआम अस्पताल में डॉ. श्वेतांक प्रकाश की केबिन घुसे और धमकी दी कि गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे. इस बारे में डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने सिकंदरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
शांति वेद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ के निदेशक और वरिष्ठ एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. श्वेतांक प्रकाश का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्तिगत हमला नहीं, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रहे चिकित्सकों पर बढ़ते दबाव और दखल का चिंताजनक उदाहरण है. जिससे चिकित्सकों में आक्रोश है. यदि डॉक्टर्स को स्वतंत्र और सुरक्षित माहौल नहीं मिलेगा तो इसका सीधा असर मरीजों की देखभाल पर पड़ेगा.
हेल्थ इंस्योरेंश कंपनी ने किया क्लेम रिजेक्ट
शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस के निदेशक डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने बताया कि 8 जुलाई को सिकंदरा क्षेत्र के दिलीप पुत्र राजू गौतम को इलाज कराने शांतिवेद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप का Niva Bupa का Health Insurance था. जिसके उपचार का Pre- Approval आ गया था. डिस्चार्ज के समय कम्पनी ने मरीज का Claim Reject कर दिया. जिस पर मरीज दिलीप के परिजन ने बिल देने से इनकार कर दिया. तब अस्पताल का बिल 80437 रुपये था. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा के कहने पर अस्पताल का बिल मात्र 50000 रुपये किया. जिसमें 20000 रुपये कैश और शेष 30000 रूपये का पोस्ट डेटेड चैक देने के लिए कहा था. जिसका समय 6 माह दिया गया. डॉ0.
जान की सुरक्षा की पुलिस से मांग
डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने सिकंदरा थान पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करी 6:30 एक व्यक्ति आया. उसने अपना नाम ललित गौतम बताया. कहा कि मैं भाजपा नेता हूं. डॉ. श्वेतांक प्रकाश का आरोप है कि आरोपी ललित गौतम ने मेरे साथ अभद्रता की. मुझे जान से मारने की धमकी दी. वह अपने साथ आए करन शर्मा, ओम प्रकाश गौतम समेत अन्य लोगों से कहा कि कोई बिल का भुगतान नहीं होगा और इनको देख लेगें. जिस पर मैंने सिकंदरा थाना से सुरक्षा की मांग की.
मेडिकल संस्थानों को चाहिए सुरक्षा
आगरा के डॉक्टर्स का कहना है कि पिछले कुछ समय से डॉक्टरों पर राजनीतिक और बाहरी दबाव लगातार बढ़ रहा है. जबकि, अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों को निष्पक्ष और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए. जिससे बिना किसी डर के अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें. मरीजों का बेहतर उपचार कर सके. डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने जिला प्रशासन और पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.