आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बाह थाना क्षेत्र के कस्बा जरार स्थित ज्योति नर्सिंग होम में मंगलवार दोपहर प्रसव के दौरान गर्भवती (regnant woman died during delivery) की मौत हो गई. नर्सिंग होम में अप्रशिक्षित पुरुष (untrained man) ने गर्भवती का प्रसव कराया था. प्रसव के बाद प्रसूता की हालत बिगडती चली गई. अधिक रक्तस्राव की वजह से उसकी जान खतरे में आ गई. ऐसे में नर्सिंग होम संचालक ने आनन-फानन में प्रसूता को कार से डाला और दूसरे अस्पताल ले जाने की कहकर नर्सिंग होम से भेज दिया. रास्ते में चालक ने कार जरार पुलिस चौकी के पास छोड़ी और भाग गया. ऐसे में कार में प्रसूता का शव पड़ा रहा. मृतका के पति ने परिजन को सूचना दी तो परिजन मौके पर आए. मगर, परिजन ने मृतक प्रसूता का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इधर, प्रसूता की मौत की खबर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम में छापा मारा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छानबीन के बाद नर्सिंग होम सील कर दिया.
मामला मंगलवार का है. आगरा जिले के चित्राहाट थाना क्षेत्र के गांव रानीपुरा निवासी 22 वर्षीय कोमल कुमारी पत्नी हरिओम गर्भवती थी. मंगलवार सुबह कोमल को प्रसव पीड़ा के चलते स्थानीय आशा कार्यकर्ता उसे परिजन के साथ जरार के ज्योति नर्सिंग होम लेकर आई. कोमल कुमारी का ये पहला बच्चा था. पति हरिओम ने बताया कि, प्रसव पीड़ा होने पर आशा के साथ स्थानीय पत्नी को ज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जब पैथोलॉजी जांच कराई तो पत्नी कोमल कुमारी का हीमोग्लोबिन 7 पॉइंट बताया था. इसके बाद नर्सिंग होम संचालक ने 14 हजार रुपये मांगे. कहा कि नॉर्मल डिलेवरी करा दूंगा. पहले रुपये जमा कराएं. इस पर मैंने 12000 रुपये दिए. कहा कि कोमल को खून नहीं चढ़ाएंगे. सब सामान्य है.

Agra News: चौकी के पास छोड़ कर भाग गया कार चालक (Car driver ran away after leaving her near the post)
हरिओम का आरोप है कि प्रसव के बाद एक नवजात हुआ. मगर, पत्नी कोमल की हालत बिगड़ गई. इस पर नर्सिंग होम संचालक राम सिंह और सोनू पंडित ने फतेहाबाद दिखाने के बहाने कार में कोमल को भेज दिया. मैं भी पत्नी के साथ कार में बैठ गया. चालक कार ने जरार पुलिस चौकी के पास कार खड़ी और भाग गया. इस पर मैंने अपने परिजन को सूचना दी. पत्नी के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी. कोमल का शव लेकर गए. परिजन ने कोमल का पोस्टमार्टम नहीं कराया.

नर्सिंग होम किया गया सील, सख्त कार्रवाई की जाएगी (Nursing home was sealed, strict action will be taken)
एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानिया को जब नर्सिंग होम में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत की खबर मिली तो टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर छह बेड का नर्सिंग होम संचालित मिला. जिसका कोई पंजीकरण नहीं था. नर्सिंग होम के लेबर रूम में डिलीवरी कराने के साक्ष्य टीम ने इकट्ठे किए गए. एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानियां ने बताया कि लेबर रूम के डस्टबिन में खून से सनी रुई के ढेर मिले हैं. सक्शन पंप में भी रक्त मिला है. जिस वाहन में प्रसूता को ले जाया गया था. उसमें भी खून बिखरा पड़ा था. परिजन ने मृतका का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मगर, साक्ष्यों के आधार पर विभाग कार्रवाई की जाएगी. नवजात को सीएचसी में भर्ती कराया है. इसके साथ ही नर्सिंग होम सील करके आशा के साथ नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।.