Agra News: स्वास्थ्य विभाग ने फतेहाबाद में बड़ी कार्रवाई करके तीन अस्पताल और एक क्लीनिक बंद कराया. जिसमें एक अस्पताल दिल्ली के बच्चा चोरी मामला से जुड़ा है.
आगरा,उत्तर प्रदेश.
Agra News: स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली से लाकर फतेहाबाद के अस्पताल में बच्चा बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को फतेहाबाद कस्बा में छापेमार कार्रवाई की. जिसमें तीन अस्पताल और एक क्लीनिक बंद कराया. जिसमें बच्चा बेचने में शामिल केके हॉस्पिटल भी शामिल है. इसके साथ ही सभी को नोटिस दिए गए हैं.
बता दें कि पिनाहट के गांव नयापुरा निवासी वीरभान उर्फ वीरू दिल्ली के सराय काले खां में हलवाई का काम करता था. उसकी पत्नी उसके साथ रहती थी. वीरभान उर्फ वीरू और उसकी पत्नी चार दिन पहले नई दिल्ली के सराय काले खां से छह माह के बच्चे को रेलवे स्टेशन से अगवा कर लाए. वीरू और उसकी पत्नी ने बच्चा आगरा के फतेहाबाद स्थित केके हॉस्पिटल में 90 हजार रुपये में बेच दिया. इसके बाद दोनों गांव में आकर रहने लगे. मगर, बच्चा अपहरण मामले की जांच में साउथ ईस्ट दिल्ली के थाना सनलाइट थाना की पुलिस ने छापा मारकर वीरू और उसकी दंपति को गिरफ्तार किया. आरोपी दंपति से पूछताछ के बाद फतेहाबाद स्थित केके हॉस्पिटल छापा मारा. जहां से बच्चा बरामद किया. दिल्ली पुलिस अपने साथ दंपति, हॉस्पिटल संचालक समेत सात लोगों को अपने साथ ले गई है.
Agra News: स्वास्थ्य विभाग की छापा मार कार्रवाई
दिल्ली से बच्चा चोरी और अस्पताल में बेचे जाने की खबर पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. एसीएमओ डॉ. सुशील कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार दोपहर केके हॉस्पिटल पहुंची. अस्पताल में कई मरीज भर्ती पाए गए, लेकिन डॉक्टर नहीं मिले. यहां प्रसव भी कराए जा रहे थे, लेकिन इससे संबंधित रिकार्ड नहीं मिला. जिस पर अस्पताल खाली कराकर ताले डलवा दिए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम संध्या अस्पताल पहुंची. यहां एक मरीज का इलाज के दौरान पैर काट दिया था. लापरवाही की पुष्टि होने पर इसे बंद कराकर कस्बा के बालाजी अस्पताल और ओम साईं क्लीनिक में पर कार्रवाई की गई. इसके बाद इन्हें बंद कराया गया है.