आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra News: राजस्थान के भरतपुर शहर में एसआर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजकुमार चौधरी आगरा (Agra News) आकर ताजगंज स्थित होटल गंगारत्न में आत्महत्या कर ली. भरतपुर से आए डॉ. राजकुमार ने आगरा में मंगलवार शाम होटल गंगारत्न (Hotel Gangaratna Agra) में किराए पर कमरा लिया. इसके बाद आत्महत्या के लिए डॉक्टर ने एनेस्थीसिया की ओवरडोज (overdose of anesthesia ) ली. फिर अपनी डॉक्टर पत्नी को वीडियो कॉल करके कहा कि मैं बस दो मिनट का मेहमान हूं. इसके बाद कॉल काट दिया.
जब डॉक्टर ने कॉल रिसीव नहीं किया तो पत्नी घबरा गई. उसने बेटी और परिजन को बताया. इसके बाद पत्नी ने पति की मोबाइल की लोकेशन का पता करके होटल में कॉल किया. उन्हें डॉ. राजकुमार चौधरी मोबाइल नंबर और हुलिया बताया. जब होटलकर्मी कमरे में पहुंचे. तब तक डॉ. राजकुमार चौधरी की मौत हो चुकी थी. सूचना पुलिस पहुंच गई. मृतक डॉक्टर की पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ और भाई भी डॉक्टर हैं. डॉ. राजकुमार चौधरी के आत्महत्या करने से परिवार में कोहराम मच गया. परिजन आगरा और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर भरतपुर चले गए.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ताज व्यू तिराहा स्थित होटल गंगारत्न के कमरा नंबर 309 में भरतपुर के जसवंत नगर निवासी 58 वर्षीय डॉ. राजकुमार चौधरी ने आत्महत्या कर की थी. डॉ राजकुमार चौधरी एक रेडियोलॉजिस्ट थे. उन्होंने छह साल पहले ही सरकारी नौकरी छोड़ कर भरतपुर में एसआर हॉस्पिटल के नाम से अपना हॉस्पिटल खोल लिया था. सूचना पर परिजन आ गए.
पत्नी से वीडियो कॉल पर कहा, मैं बस दो मिनट का मेहमान हूं…
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि डॉ राजकुमार चौधरी ने मंगलवार सुबह भरतपुर कोर्ट में एक मामले में साक्ष्य दिए और आगरा आए. शाम चार बजे उन्होंने होटल गंगारत्न में किराए पर कमरा लिया और ठहर गए. होटल से मंगलवार देर शाम करीब 6:30 बजे पत्नी को वीडियो कॉल किया. इसमें कहा कि बस मैं दो मिनट का मेहमान हूं. इसके बाद कॉल कट दिया. इसके बाद पत्नी न ने कॉल किया तो रिसीव नहीं हुआ.
Agra News: पत्नी ने पता की लोकेशन
पति डॉ राजकुमार चौधरी का कॉल वीडियो कटने और कॉल रिसीव नहीं होने पर पत्नी ने उनकी तलाश शुरू की. उनके बारे में पता करना शुरू कर दिया. मोबाइल की लोकेशन पता की तो आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में मिली. जिस पर होटलों को कॉल किए. पति का हुलिया और मोबाइल नंबर बताया. उन्होंने जब होटल गंगारत्न में कॉल किया तो हुलिया से कर्मचारी समझ गया. जब कर्मचारी रात करीब साढ़े आठ बजे कमरे में पहुंचे तो बेड पर डॉ. राजकुमार चौधरी बेसुध पड़े मिले. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस और होटल कर्मचारी फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. तब तक परिजन भी आ गए थे. पोस्टमार्टम के बाद परिजन उनका शव बुधवार देर शाम ले गए.
सुसाइड नोट में लिखा… मेरे दोस्तों से मदद लेना…
आगरा के ताजगंज स्थित होटल गंगारत्न में डॉ. राजकुमार चौधरी सुसाइड से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था. जो ताजगंज थाना पुलिस को मिला है. ताजगंज थाना प्रभारी जसवीर सिरोही ने बताया कि सुसाइड नोट में डॉ. राजकुमार चौधरी ने किसी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. उन्होंने सुसाइड नोट में पत्नी और बेटी जाह्नवी से कहा था कि किसी तरह की समस्या हो तो उनके भरोसेमंद दोस्तों से मदद ले सकते हैं.