आगरा.
Agra News: उप्र के आगरा में एक आगरा डॉक्टर्स क्रिकेटर्स की ओर से चैलेंजर ट्रॉफी का दूसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है. जिसमें एक मई से चार मई तक डॉक्टर्स की टीमें अपना दमखम दिखाएंगी. डॉक्टर्स क्रिकेटर्स की चैलेंजर ट्रॉफी में इस साल आगरा समेत अन्य शहरों की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें चिकित्सक खिलाड़ी क्रिकेट के जौहर दिखाएंगे.
आयोजन समिति में डॉ. राजीव पचौरी और डॉ संदीप फ़ौजदार ने बताया कि इस साल एक मई से चार मई तक चैलेंजर ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे. करीब 15 क्रिकेट मैच होंगे. जो चौधरी अनेक सिंह और अवंतीबाई क्रिकेट ग्राउंड में होंगे. डॉक्टर्स और जनता तक क्रिकेट मैच तक पहुंचाने के लिए मैचों का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा. इसके साथ ही इस अवसर पर डॉ. अरुण कपूर, डॉ. अरुण चतुर्वेदी डॉ अरविन्द जैन डॉ. अलोक मित्तल, डॉ. शिव कुमार शर्मा, डॉ गौरव शर्मा, डॉ. आशीष जोहरी, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. श्रेयांक गोयल समेत कई प्रमुख चिकित्सक शामिल हैं-