Agra News: पोलियो से पीड़ित एक महिला मरीज की सर्जरी डॉक्टर अतुल गुप्ता और डॉ. बलूनी (बलूनी क्लासेस) के सहयोग से सफलतापूर्वक की गई. इस कार्य में शांति देवी की राधा फाउंडेशन की भी अहम भूमिका रही.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा की ट्रांस यमुना कॉलोनी के फेस टू स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल ने एक बार फिर अपनी मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया है. श्री कृष्णा हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव ने पोलियो ग्रस्त एक निर्धन महिला की नि:शुल्क वाल्व सर्जरी करके जान बचाई है. डॉ. अरविंद यादव ने बताया कि हॉस्पिटल का यह समाज कार्य है. हॉस्पिटल ने सेवा की मिसाल भी पेश की. जिसकी खूब सराहना हो रही है.
श्री कृष्णा हॉस्पिटल के चेयरमैन और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अरविंद यादव ने बताया कि श्री कृष्णा हॉस्पिटल आगरा मंडल में सर्वाधिक हार्ट सर्जरी करने वाला अस्पताल बन गया है. बीते दो साल में आयुष्मान भारत योजना एवं दानदाताओं के सहयोग से 200 से अधिक निशुल्क वाल्व सर्जरी की जा चुकी हैं. इस बार पोलियो से पीड़ित एक महिला मरीज की सर्जरी डॉक्टर अतुल गुप्ता और डॉ. बलूनी (बलूनी क्लासेस) के सहयोग से सफलतापूर्वक की गई. इस कार्य में शांति देवी की राधा फाउंडेशन की भी अहम भूमिका रही. मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई. फ्री वॉल्व के बाद महिला मरीज के इलाज, देखभाल और सहयोग के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन, चिकित्सकों ने बेहतर सुविधा दी. जब महिला मरीज को जब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया तो पति और पत्नी ने हॉस्पिटल प्रबंधन, चिकित्सक, स्टॉफ और दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.