Agra News: चिकित्सा शिविर में पित्ताशय की पथरी और एपेंडिक्स की सर्जरी फ्री की जाएंगी. ये 29वां निःशुल्क शिविर है. एक दिन में मरीज की छुट्टी हो जाएगी.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. दिव्या प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन (Dr. Divya Prakash Memorial Foundation) और लायंस क्लब विशाल (Lions Club Vishal) की ओर से शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Shanti Ved Institute of Medical Sciences, Sikandra) सिकंदरा में शिविर लगेगा. जिसमें पित्ताशय की पथरी और एपेंडिक्स की सर्जरी की जाएंगी. ये 29वां निःशुल्क शिविर है. जिसके बारे में गुरुवार को संस्था के पदाधिकारियों ने जानकारी दी. उन्होंने पित्ताशय की पथरी और एपेंडिक्स सर्जरी के चिकित्सा शिविर का पोस्टर विमोचन किया.
सिकंदरा (Agra News) में शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज सिकंदरा में लायंस क्लब के अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 60 वर्ष से कम आयु और शुगर, ब्लड प्रेशर नियंत्रित हो. ऐसे मरीज 15 से 25 दिसंबर तक विजय नगर स्थित शांतिवेद हास्पिटल में निश्शुल्क सर्जरी के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.
Agra News: एक यूनिट रक्तदान कराया जाएगा (One unit of blood will be donated)
वरिष्ठ सर्जन डॉ. अजय प्रकाश ने बताया कि चिकित्सा शिविर में एक छेद से सर्जरी की जाती है. शिविर में मरीज के परिवार के एक सदस्य से एक यूनिट रक्तदान कराया जाता है. जो जरूरतमंद मरीज को दिया जाता है.
Agra News: सर्जरी के 24 घंटे बाद मरीज की छुट्टी (Patient discharged 24 hours after surgery)
लोप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने बताया कि पित्ताशय की पथरी की सर्जरी समय पर नहीं कराने से कैंसर का खतरा रहता है. हम जो सर्जरी करते हैं. उसमें सर्जरी के अगले दिन ही मरीज को छुट्टी दे दी जाती है. इस अवसर पर वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्लासम प्रकाश, डॉ. संजय प्रकाश, शिविर संयोजक सुनील गुप्ता, सचिव सुनील बंसल, सुनील अग्रवाल, संतोष माहेश्वरी, विनय बंसल समेत अन्य मौजूद रहे.