Agra News: आगरा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को सस्ती दवाओं की सुविधा देने के लिए नई पहल की है. जिले में 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को सस्ती और अच्छी दवाओं की सौगात देने की तैयारी की है. इसको लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी कर ली है. इसके लिए टेंडर हो चुके हैं. मरीजों को सस्ती दवाओं की सुविधा देने के लिए नई पहल की है. इस बारे में आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव बताते हैं कि अगले सप्ताह तक जिले के सभी 18 सीएचसी पर जन औषधि केंद्र खुलना शुरू हो जाएंगे. जिससे सीएचसी पर आने वाले मरीजों को 50 से 90 फीसदी तक की छूट पर अच्छी दवाएं मिलेंगी.
बता दें कि आगरा जिले में 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. जहां पर हर माह करीब दो लाख से अधिक मरीज परामर्श और उपचार के लिए पहुंचते हैं. मरीजों को वैसे तो तमाम दवाएं फ्री में दी जाती है. मगर, कई बार ऐसा होता है कि कुछ दवाएं सीएचसी पर नहीं होती हैं तो ये दवाएं मरीजों को बाजार से खरीदनी पडती हैं. जो महंगी होती हैं. मरीज जब बाहर से महंगी दवाएं खरीदते हैं तो उनकी जेब पर भार पडता है.

Agra News: सस्ती मिलेंगी 450 से अधिक तरह की दवाएं और सर्जिकल सामान
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव बताते हैं कि जिले की बात करें तो सरकारी संस्थानों में अभी एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, लेडी लॉयल, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं. अब जिले के सभी 18 सीएचसी पर जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं. जहां पर 450 से अधिक तरह की दवाएं और सर्जिकल सामान सस्ती दर पर मरीज खरीद सकेंगे.
Agra News: इन सीएचसी पर खुल रहे जन औषधि केंद्र
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अगले सप्ताह से अछनेरा, अकोला, बाह, बिचपुरी, बरौली अहीर, एत्मादपुर, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी, जगनेर, जैतपुर कलां, खेरागढ़, खंदौली, पिनाहट, सैंया, शमसाबाद, किरावली, आंवलखेड़ा और बटेश्वर सीएचसी पर जन औषधि केंद्र खुल जाएंगे. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को महंगी दवाएं खरीदने से राहत मिलेगी.