Agra News: चिकित्सा विभाग की टीम ने झोलाछाप के न्यू राधिका हॉस्पिटल पर 5 माह में तीन बार सील लगाई है. आखिरी बार अगस्त माह में ही हॉस्पिटल पर सील लगाई थी.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले (Agra News) में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department) की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग की टीम ने शमशाबाद कस्बा में एक झोलाछाप के न्यू राधिका हॉस्पिटल (New Radhika Hospital) संचालित को सील किया था. सील के बाद भी हॉस्पिटल शुक्रवार को चलता मिला. हॉस्पिटल में झोलाछाप की पत्नी एक प्रसूता की डिलीवरी करा रही थी. जब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा तो झोलाछाप ने प्रसूता और नवजात एक कमरे में बंद कर दिया. इस वजह से करीब एक घंटे तक टीम हॉस्पिटल में डटी रही. बमुश्किल जब कमरे का ताला खुला. मगर, उससे पहले ही झोलाछाप की पत्नी भाग निकली थी.
चिकित्सा विभाग की टीम ने झोलाछाप के न्यू राधिका हॉस्पिटल पर पांच माह में तीन बार सील लगाई है. आखिरी बार अगस्त माह में ही हॉस्पिटल पर सील लगाई थी. इस पर झोलाछाप ने एटीएम की केबिन से रास्ता निकाल कर हॉस्पिटल संचालित कर रहा था.

बता दें कि मामला जिले के शमशाबाद कस्बा स्थित न्यू राधिका हॉस्पिटल का है. जिसका संचालक भूपेंद्र है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांच माह में न्यू राधिका हॉस्पिटल में तीन बार छापेमार कार्रवाई की. पहली बार की छापामार कार्रवाई में हॉस्पिटल में कोई नहीं मिला था. 21 अगस्त 2024 को दोबारा चिकित्सा विभाग की टीम ने छापा मारा तो हॉस्पिटल में एक प्रसूता भर्ती मिली थी. जिस पर संचालक भूपेंद्र के खिलाफ मुकदमा हुआ था. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने न्यू राधिका हॉस्पिटल के गेट पर ताला और सील लगा दी गई थी.
Agra News: शिकायत पर पहुंची थी चिकित्सा विभाग की टीम (Medical Department had reached on the complaint)
दरअसल, बीते दिनों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सूचना मिली थी कि न्यू राधिका हॉस्पिटल दोबारा से संचालित हो रहा गया है. हॉस्पिटल में मरीज भर्ती करने के साथ ही डिलीवरी हो रही हैं. शिकायत पर शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारा. न्यू राधिका हॉस्पिटल के मेन गेट के पास की एक दुकान पर एटीएम का बोर्ड लगा था. उस दुकान के अंदर चोर दरवाजा था. जो न्यू राधिका हॉस्पिटल के अंदर जा रहा था. टीम को हॉस्पिटल के अंदर महिलाएं बैठीं मिलीं. चिकित्सा विभाग की टीम को देखकर झोलाछाप की पत्नी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. वो तब एक प्रसूता की डिलीवरी करा रही थी. करीब एक घंटे बाद कमरा खुला तो एसमें हिमांयूपुर की कुमकुम भर्ती मिली. कमरे में गंदगी थी. जंग लगे उपकरण भी मिले. इसके साथ ही कमरे में तीन बेड मिले.

Agra News: प्रसूता को आशा लेकर आई थी हॉस्पिटल (Asha had brought the pregnant woman to the hospital)
नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानियां ने बताया कि न्यू राधिका हॉस्पिटल में भर्ती प्रसूता के परिजन से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्हें हॉस्पिटल में एक आशा लेकर आई थी. हम शमशाबाद सीएचसी आए थे. मगर, आशा ही सीएचसी से हमें न्यू राधिका हॉस्पिटल में डिलीवरी करवाने की कहकर लेकर आई है. न्यू राधिका हॉस्पिटल सीएचसी से 50 मीटर की दूरी पर है. अब न्यू राधिका हॉस्पिटल पर सील लगा दी है.