Agra News: एसएनएमसी में कैथ लैब, लीनेक मशीन, मॉर्डन ओटी के बाद अब एसएनएमसी की नई सर्जरी बिल्डिंग में सेंट्रल लैब को अपग्रेड किया है. जहां पर हृदय, किडनी, लीवर, बांझपन समेत 24 तरह की और जांचें निजी लैब के मुकाबले 80 फीसदी तक कम दर पर हो रही हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: आगरा और आसपास के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. मिनी एम्स की तर्ज पर विकसित किए जा हो रहे एसएनएमसी में में अब गुर्दा प्रत्यारोपण, हृदय और मधुमेह (टाइप वन) के मरीजों की जांच 80 प्रतिशत तक कम दर पर होंगी. जो आगरा का सबसे सस्ती दर पर जांच करने का अस्पताल है. इसको लेकर एसएनएमसी की नई सर्जरी बिल्डिंग में सेंट्रल लैब स्थापित की हुई है. जिसमें अभी 24 तरह की महंगी जांचें अब सस्ती दर होना शुरू हुई है. ये सुविधा 24 घंटे तक मिलेगी. मरीजों को मोबाइल पर ही जांच रिपोर्ट मिलेगी. आइए, एसएनएमसी में बाजार से सस्ती दर पर हो रही जांचों के बारे में जानते हैं.

Agra News: एसएनएमसी में अब सस्ती दर पर 78 तरह की जांचें (78 types of tests now available at SNMC at cheaper rates)
सेंट्रल लैब प्रभारी डॉ. कामना सिंह ने बताया कि एसएनएमसी की लैब में 2021-22 में 6 लाख मरीजों की जांच की. जबकि, सन 2024 में मरीजों की जांच की संख्या बढ़कर 19 लाख तक पहुंची. एसएनएमसी में अब सेंट्रल लैब स्थापित की गई है. जिससे एसएनएमसी में अब मरीजों की 24 नई रक्त जांचे शुरू की हैं. जिससे एसएनएमसी में 78 तरह की जांचों की सुविधा हो गई है. एसएनएमसी की सेंट्रल लैब में अब सस्ती दर पर किडनी, लिवर, हृदय रोग, थायरायड, मधुमेह, बांझपन, हार्मोस समेत 24 तरह की रक्त जांचें होगी.
Agra News: 24 घंटे मिलेगी जांच और रिपोर्ट की सुविधा (Testing and report facility will be available 24 hours a day)
सेंट्रल लैब प्रभारी डॉ. कामना सिंह ने बताया कि एसएनएमसी की सेंट्रल लैब में जो जांचे शुरू हुई हैं. ये सभी जांचे निजी लैब से बेहद कम रेट पर होंगी. ये जांचे निजी लैब में अभी उसी दिन मिलती भी नहीं हैं. क्योंकि, जांच के लिए सैंपल आगरा से दूसरे हायर सेंटर भेजी जाती हैं. मगर, एसएनएमसी में ये जांचे उसी दिन मरीज को मिल जाएंगी. सैंपल के समय जो मोबाइल नंबर दिया जाएगा. उस पर भी जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी. सेंट्रल लैब से आईपीडी और ओपीडी के मरीज करा सकेंगे. सेंट्रल लैब प्रभारी डॉ. कामना सिंह ने बताया कि एसएनएमसी की सेंट्रल लैब में दो से ढाई करोड रुपये में अत्याधुनिक मशीनें और उपकरण स्थापित की गई हैं. इसके साथ ही स्टाफ ट्रेंड है. जिससे हम सस्ती दर पर मरीजों को 24 घंटे तक जांच की सुविधा प्रदान करेंगे. जिससे एसएनएमसी में आगरा और आसपास के जिलों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा.
Agra News: इन रोगियों की निशुल्क जांचें (These patients tested for free)
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बॉयोकेमिस्ट्री विभाग की सेंट्रल लैब में 4 फुल ऑटोएनालाइजर, 2 हार्मोंस एलालाइजर, 3 एबीजी मशीन, 2 इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर, 3 सेंट्रीफ्यूज और दो पॉइंट ऑफ केयर मशीनें बढ़ाई गई हैं. जिससे एसएनएमसी की ओपीडी और वार्ड में भर्ती मरीजों की सस्ती दर जांचें की जाएगी. इसके साथ ही आयुष्मान और असाध्य रोग योजना के लाभार्थियों की यहां पर सभी जांचें निशुल्क
होंगी.
एसएनएमसी में इन जांचों की सस्ती दर पर सुविधा
जांच का नाम | एसएनएमसी में शुल्क | निजी लैब में शुल्क |
सी3 | 320 रुपये | 700 रुपये |
सी4 | 320 रुपये | 700 रुपये |
एपोलिपोप्रोटीन ए1 | 300 रुपये | 800 रुपये |
एपोलिपोप्रोटीन बी | 300 रुपये | 800 रुपये |
आईपीटीएच | 680 रुपये | 1600 रुपये |
जीजीटी | 35 रुपये | 290 रुपये |
सी पेप्टाइड | 500 रुपये | 1050 रुपये |
फॉस्फोरस | 35 रुपये | 180 रुपये |
मैग्नीशियम | 55 रुपये | 550 रुपये |
टीआईबीसी | 100 रुपये | 550 रुपये |
यूरिन एसीआर | 400 रुपये | 700 रुपये |
एसएचबीजी | 850 रुपये | 2500 रुपये |
डीएचईएएस | 610 रुपये | 1100 रुपये |
होमोसिस्टीन | 800 रुपये | 1000 रुपये |
माइक्रोएल्ब्यूमिन | 220 रुपये | 600 रुपये |
फोलेट | 600 रुपये | 1300 रुपये |
एडीए | 280 रुपये | 660 रुपये |
गैड 65 | 2040 रुपये | 6700 रुपये |
एएनए | 400 रुपये | 800 रुपये |
एएमएच | 1500 रुपये | 2150 रुपये |
आईएल 6 | 1400 रुपये | 2400 रुपये |
एचएलए बी 27 | 1500 रुपये | 3200 रुपये |