Agra News: यूपी एसटीएफ और औषधि विभाग की कार्रवाई से आगरा में अवैध और नकली दवा का कारोबार करने वालों में खलबली मची है. लगातार दवाएं फेंकने की शिकायत मिल रही हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: यूपी एसटीएफ और औषधि विभाग की अवैध और नकली दवा कारोबारियों पर संयुक्त बड़ी कार्रवाई चल रही है. ऐसे में अब ताजगंज के बाद आगरा के थाना सिकंदरा लेबर चौक पर एक कूड़े के ढेर में बड़ी मात्रा में दवाओं का जखीरा मिला है. जिसमें सीरप से भरे कार्टून और पाउडर के डब्बे शामिल हैं. सूचना मिलने के बावजूद ड्रग विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, लेकिन राहगीरों ने दवा फेंकने वालों को पकड़ लिया. मगर, सूचना के बाद देरी पहुंची ड्रग्स विभाग की टीम ने दवाएं बरामद करके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

बता दें कि आगरा में यूपी एसटीएफ और औषधि विभाग की कार्रवाई से अवैध और नकली दवा का कारोबार करने वालों में खलबली मची हुई है. लगातार नकली दवा के गोदाम पर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अब तक चार मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं. इसमें ही अब दवा फेंकने वालों पर नकली सीरप और पाउडर फेंकने की आशंका जताई जा रही है.
कूड़े में मिली दवाएं
थाना सिकंदरा लेबर चौक पर एक कूड़े के ढेर में दवाएं मिलीं. स्थानीय लोगों ने औषधि विभाग का सूचना दी. मगर, टीम देरी से पहुंची. सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि टीम ने मौके से दवाएं बरामद की. ये दवाएं एक्सपायरी है. जिसमें सीरप और फूड सप्लीमेंट हैं. जिन्हें सील करके सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.