Agra News: जगनेर कस्बा में बिंदल कैमिस्ट से 9 बोरे फिजीशियन सैंपल की दवाएं मिली. जिन पर 'नॉट फॉर सेल' लिखा है. इसके साथ ही दो बंडल ब्यूप्रेनोफिन इंजेक्शन भी मिले हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर कस्बा में होलसोल दवा की दुकान से ‘नॉट फॉर सेल’ की दवाएं और नशे के इंजेक्शन का जखीरा जब्त हुआ है. एसटीएफ की सूचना पर आगरा पुलिस कमिश्नरेट पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने जगनेर कस्बा में बिंदल कैमिस्ट पर छापा मारा था. जहां पर नौ बोरे में ‘नॉट फॉर सेल’ की दवाएं और दो बंडल नशीले इंजेक्शन के मिले हैं. जब्त दवाओं की कीमत करीब आठ लाख रुपये है. इसके साथ ही संदिग्ध दवाओं के सैंपल भी ड्रग्स विभाग की टीम ने जांच के लिए हैं. पुलिस ने कैमिस्ट संचालक को भी गिरफ्तार किया.
मामला आगरा जिले के जगनेर कस्बा का है. जहां पर एसटीएफ की सूचना पर पुलिस, एसटीएफ और ड्रग्स विभाग की टीम ने मंगलवार देर शाम जगनेर में भवनई रोड पर बिंदल कैमिस्ट पर छापा मारा था. एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि कैमिस्ट से संदिग्ध दवाओं का जखीरा रखा है. इसके साथ ही यहां से फिजिशियन सैंपल की दवाएं, जिन पर ‘नॉट फॉर सेल’ लिखा है. ये दवाएं बिक रही हैं. जिस पर आगरा पुलिस कमिश्नरेट, एसटीएफ और ड्रग विभाग की टीमों ने कैमिस्ट की दुकान पर छापा मारा.
Agra News: होलसेल की दुकान, रिटेल में भी (Wholesale shop, retail too)
एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि बिंदल कैमिस्ट से 9 बोरे फिजीशियन सैंपल की दवाएं मिली. जिन पर ‘नॉट फॉर सेल’ लिखा है. इसके साथ ही दो बंडल ब्यूप्रेनोफिन इंजेक्शन भी मिले हैं. जो नशे में उपयोग किए जाते हैं. सभी दवाएं जब्त की है. इस मामले में बुधवार शाम थाना जगनेर में एक मुकदमा दर्ज किया गया. कैमिस्ट संचालक की निशानदेही पर पुलिस और ड्रग विभाग की टीमें मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का सुराग लगा रही है. जो कैमिस्ट संचालक को ये दवाएं उपलब्ध कराते थे. अमित होलसेल की दुकान है. वो रिटेल में भी दवाएं बेचता है.

Agra News: मेडिकल रिप्रजेंटेटिव्स से खरीदता था सैंपल की दवाएं (Used to buy sample medicines from medical representatives)
एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि बिंदल कैमिस्ट के संचालक अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित कुमार ने पूछताछ में खुलासा कि किया सैंपल की दवाएं सस्ते रेटों पर खरीद लेता है. जिन्हें महंगी रेट की स्लिप लगाकर बेचता है. ये दवाएं मेडिकल रिप्रजेंटेटिव्स से खरीदता था.