Agra News: आगरा में हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350 साला शहीदी शताब्दी पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. जिसमें 500 से अधिक मरीजों ने परामर्श के साथ जांच कराईं.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पंजाबी विरासत संस्थान ने हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350 साला शहीदी शताब्दी को समर्पित निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया. जिसमें रविवार सुबह से ही भीड़ उमड़ी. चिकित्सा शिविर में सर्व समाज के 500 से अधिक मरीजों ने परामर्श और स्वास्थ्य परीक्षण कराया. चिकित्सा शिविर में 30 से अधिक मशहूर चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं. शिविर में सरकारी पात्रता के अनुसार 50 से ऊपर व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाकर वितरित किए गए.
पूर्व गुरुद्वारा गुरु के ताल का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, वरिष्ठ डॉ प्रोफेसर एमएम सिंह, डॉ पार्थ बघेल और पंजाबी विरासत के संरक्षक चरणजीत थापर, डिप्टी सीएमओ डॉ नंदन सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ किया.

20 से अधिक मरीजों को निःशुल्क कृत्रिम अंगों का वितरित (Free artificial limbs distributed to more than 20 patients)
पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ सिद्धार्थ जैन ने 100 से अधिक मरीजों को परामर्श के साथ ही निशुल्क दवाएं वितरित कीं. इस अवसर पर आगरा विकास मंच के राज कुमार जैन और सुनील जैन ने 20 से अधिक मरीजों को निःशुल्क कृत्रिम अंगों का वितरण किए. निःशुल्क चिकित्सा शिविर उजाला सिग्निस रेनबो हॉस्पिटल, सीएमओ आगरा, प्रधानाचार्य एस एन मेडिकल कॉलेज का सहयोग रहा.

चिकित्सकों ने मानवता की खातिर अपना योगदान दिया (Doctors contributed for the sake of humanity)
संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने बताया कि यह स्थान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की गिरफ्तारी स्थल है. जिन्होंने देश ओर कौम के खातिर अपना बलिदान दिया. आज के शिविर में ये चिकित्सक मानवता की खातिर अपना योगदान दे रहे हैं. पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर और मेडिकल प्रकल्प के इंचार्ज सुनील मनचंदा, महामंत्री बंटी ग्रोवर, कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा और वीर महेंद्र पाल सिंह ने इस अवसर नेत्रदान के कार्ड की शुरुआत की. सभी ने अपील की है कि समाज हित में अधिक से लोग इस सेवा से जुड़ करके कार्ड प्राप्त करें.

शिविर में इन्होंने दिया सहयोग (These people gave cooperation in the camp)
पंजाबी विरासत के चंद्र मोहन सचदेवा,नरेंद्र तनेजा,रानी सिंह, उपेन्द्र लवली,कुसुम महाजन, सुनंदा अरोरा,वंदना कक्कड़,मोनिका सचदेवा,कमल भाटिया, कँवलदीप सिंह,राजेंद्र कत्याल आदि का सहयोग रहा.
चिकित्सा शिविर में ये रहे मौजूद (These people were present in the medical camp)
चिकित्सा शिविर में डॉ. अशोक बिज, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. संजीव बोहरा, डॉ. हरलीन छाछी, डॉ. मनप्रीत शर्मा, डॉ. सुदेश कुमार, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. स्निग्धा, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. अश्विन मोहन दास, डॉ. आकांक्षा अरोरा, डॉ. गरिमा सचदेवा, डॉ. सुधांश सचदेवा समेत अन्य चिकित्सक और लोग मौजूद रहे. संस्था की ओर से सभी को समाज और मानव सेवा के लिए मेडल एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.