Agra News: डॉ. नरेश शर्मा की दबंगई का वीडियो बनाने की कोशिश करता है. जिस पर डॉ. नरेश शर्मा उसके साथ भी खींचतान और हाथापाई करते हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में जाने-माने वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. नरेश शर्मा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डॉ. नरेश शर्मा गुस्से में युवक की पिटाई कर रहे हैं. उसे घसीट रहे हैं. अपार्टमेंट के सीसीटीवी में डॉक्टर के मारपीट करने और गालियां देने की करतूत कैद है. इसके साथ ही डॉ. नरेश शर्मा ने वीडियो बनाने पर एक अन्य व्यक्ति की भी मारपीट की. उसका मोबाइल छीना लिया. इस बारे में पीडित युवक की तहरीर पर हरिपर्वत थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि मामला खंदारी स्थित नालंदा प्राईड अपार्टमेंट का है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को तेजी से वायरल हुआ. जो 27 अप्रैल 2025 का है. जिसमें जतिन नाम का लडका अपने मालिक के साथ एक फ्लैट में काम करने आया था. उस दिन में अपार्टमेंट की पार्किंग में खडे होकर मालिक का इंतजार कर रहा था. जतिन का आरोप है कि डॉ. नरेश शर्मा ने मेरे साथ अभद्रता की. मुझे पकड कर घसीटा. गाली गलौज की. किसी धारदार चीज से जान से मारने की नीयत से हमला किया. एक पंच मारा. जिससे मैं लहूलुहान हो गया. डॉ. नरेश शर्मा की मारपीट, गाली गलौज और दबंगई की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
Agra News: सीसीटीवी में कैद दिख रही डॉक्टर की दबंगई
सोशल मीडिया पर डॉ. नरेश शर्मा का युवक की पिटाई करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपार्टमेंट की लॉबी, लिफ्ट में डॉ. नरेश शर्मा की दबंगई दिख रही है. जिसमें डॉ. नरेश शर्मा जबरदस्ती करके युवक का हाथ पकड़कर खींच कर ले जा रहे हैं. उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. गुस्सा दिखा रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति भी दिख रहा है. जो डॉ. नरेश शर्मा की दबंगई का वीडियो बनाने की कोशिश करता है. जिस पर डॉ. नरेश शर्मा उसके साथ भी खींचतान और हाथापाई करते हैं. मारपीट करके व्यक्ति से मोबाइल भी डॉ. नरेश शर्मा छीन लेते हैं. हरिपर्वत एसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि घायल जतिन की तहरीर पर डॉ. नरेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.