Agra News: आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डाॅ. सिद्धार्थ दुबे ने मरीज का सफल ऑपरेशन किया. जिससे मरीज अब हर परेशानी दूर हुई है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने मेडिकल क्षेत्र में एक और कमाल कर दिखाया है. डॉक्टर्स की टीम ने सफल सर्जरी कर मरीज के 5 सेमी छोटे पैर को समान लंबाई में बदल दिया. जिससे मरीज अब दौड़ने और सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो गया है.
मरीज कमल सिंह ने बताया कि तीन साल पहले मेरे कूल्हे के पास हड्डी टूट गई थी. जिस पर एक अस्पताल में ऑपरेशन कराया. मगर, हड्डी गलत तरीके से जुड़ गई. जिससे दोबारा ऑपरेशन कराया तो इंफेक्शन हो गया. ऐसे में पेंच भी निकाल दिए गए. जिससे जांघ की हड्डी ऊपर चढ़ गई. जिससे पैर छोटा हो गया. जिससे मेरी मुश्किलें और बढ़ गईं. उसे चलने में तकलीफ होने लगी. उसने उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में संपर्क किया.

Agra News: साढ़े चार घंटे तक चला ऑपरेशन
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के सीनियर हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि जब मरीज हमारे पास आया तो एक पैर पर वजन नहीं ले पा रहे थे। पैर करीब पांच सेंटीमीटर छोटा होने के कारण हवा में लटका रहता था. उसकी कुछ जांचें की गईं. साढ़े चार घंटे तक चले ऑपरेशन के दाैरान ट्रोकैंटर की हड्डी को काटकर जांघ की हड्डी के नीचे किया. इसके साथ ही नया कूल्हे का जोड़ डाला और ट्रोकैंटर की हड्डी को सही जगह पर जोड़ दिया. जिससे मरीज पूरी तरह से ठीक है. अब मरीज सामान्य रूप से दौड़ने में भी सक्षम हैं.
Agra News: मैं अब दौड़ सकता हूं
मरीज कमल सिंह ने बताया कि यह मेरे लिए एक नया जीवन जैसा है. मैं बहुत परेशान था. अब अब मैं बिना किसी परेशानी के दौड़ सकता हूं. मुझे अब कोई परेशानी नहीं है. मैं अपने सपनों को पूरा कर सकता हूं.