Agra News: छोटे बच्चों के लिए मूंगफली का दाना या बादाम जानलेवा हो सकता है. एसएन का ये वीडियो देखें. जिसमें मासूम बच्ची की श्वांस नली में मूंगफली का दाना फंसने पर बच्ची की हालत कैसी हो गई. किस तरह से डॉक्टर्स ने उसकी बच्ची की जान बचाई.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra News: गरीबों का बादाम मूंगफली है. जो सर्दियों के मौसम में लोगों की पहली पसंद होती है. लोग खूब मूंगफली खाते हैं. मूंगफली का दाने बड़ों के लिए जहां सेहत से भरपूर हैं. वहीं, मूंगफली का दाना ही मासूम बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है. जी हां, हम बात करे हैं, मूंगफली की दाने की वजह से एक मासूम की जान पर आने की. जिसे एसएन मेडिकल कॉलेज (Agra News) की इमजेंसी में परिजन ने भर्ती कराया. जिसका दूरबीन विधि की मदद से उपचार किया और उसकी श्वांस नली में अटका मूंगफली का दाना बाहर निकाला. ये काम एसएनएमसी के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि ब्रांकोस्कोपी करके बच्ची की सांस नलिका से निकाला. जिससे मासूम की बच्ची की जान बची है.
बता दें कि यूपी के अलीगढ़ जिले में स्थित इगलास की एक वर्षीय प्राची को परिजन ने मूंगफली का दाना दे दिया था. प्राची ने मूंगफली का दाना मुंह में डाल लिया. मगर, उसके मुंह में दांत नहीं होने की वजह से मूंगफली का दाना बच्ची चबा नहीं पाई. जिससे उसने जैसे ही दाना निगला तो उसकी श्वांस नलिका में जाकर मूंगफली का दाना फंस गया. जिससे उसे सांस लेने में परेशानी हुई. जिससे परिजन घबरा गए.

Agra News: मूंगफली का दाना श्वांस नली में फॅंसा
परिजन मासूम प्राची को बेहतर उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आए. जहां पर उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया. इसके बाद मासूम की हालत की जांच चिकित्सकों ने की. एसएन मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि श्वांस नलिका में मूगफली दाना फंसने से बच्ची को श्वांस लेने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में ब्रांकोस्कोपी करके बच्ची की सांस नलिका से मूंगफली का दाना निकाला. जिसके बाद बच्ची अच्छी तरह से सांस लेने लगी. बच्ची को बेहोश करके सर्जरी की. मगर, इस दौरान ये भी ध्यान रखा गया कि आक्सीजन का स्तर कम ना हो.
मासूम बच्चों को इनसे रखें दूर
एसएन मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों को बादाम, काजू, मूंगफली का दाना, चना, मक्का खाने को ना दें. उन्हें ऐसी चीजों से दूर भी रखें. यदि आपको अपने छोटे बच्चों को ये सब खिलाने हैं तो उन्हें पीसकर खिलाएं.
Agra News Agra, headlines Agra, hindi news Agra, latest news, Agra Live news, Agra news, Agra News: Peanut stuck in the respiratory tract of one year old child agra online, news Agra, today news