Agra News: डॉक्टर के साथ अभद्रता और हवालात में डालने की खबर आईएमए पदाधिकारी और डॉक्टर्स को मिली तो डॉक्टर्स एकजुट होकर सिकंदरा थाना पर पहुंच गए. डॉक्टर्स ने ऐलान किया है कि जब तक डॉक्टर के साथ अभद्रता और थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है. हम चुप नहीं बैठेंगे. आईएमए ने आपातकालीन बैठक करके शुक्रवार शाम से हड़ताल का ऐलान किया है. इसके साथ ही पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चिकित्सा मंत्री को मेल और पत्र लिखेंगे.
आगरा, उत्तर प्रदेश
Agra News: आगरा में गुरुवार सुबह कार से हॉस्पिटल जा रहे एक डॉक्टर की कार आगे कार चल रही कार से टकरा गई. जिस पर कार चालक और उसमें बैठी इंस्पेक्टर की पत्नी ने डॉक्टर के साथ अभद्रता की. डॉक्टर के साथ गाली गलौज की. डॉक्टर का आरोप कि पुलिसकर्मी ने कार रुकवाई और थप्पड़ मारा. इसके बाद हवालात में डाल दिया. जब डॉक्टर के साथ अभद्रता और हवालात में डालने की खबर आईएमए पदाधिकारी और डॉक्टर्स को मिली तो डॉक्टर्स एकजुट होकर सिकंदरा थाना पर पहुंच गए. डॉक्टर्स ने ऐलान किया है कि जब तक डॉक्टर के साथ अभद्रता और थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है. हम चुप नहीं बैठेंगे. आईएमए ने आपातकालीन बैठक करके शुक्रवार शाम से हड़ताल का ऐलान किया है. इसके साथ ही पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चिकित्सा मंत्री को मेल और पत्र लिखेंगे.
आगरा के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि मैं अपने घर से सिकंदरा स्थित हॉस्पिटल कार से जा रहा था. डॉ. अविनाश सिंह का आरोप है कि कारगिल चौराहा से आगे शास्त्रीपुरम की ओर चला ही था कि आगे चल रही कार ने ब्रेक लगाए. इससे मैंने भी अपनी कार के ब्रेक लगाए. मगर, मेरी कार आगे की कार में टकरा गई. जिस पर कार चला रहे व्यक्ति ने गालियां देना शुरू कर दिया. मैं कोई विवाद में नहीं पडना चाहता था. इसलिए, अपनी कार लेकर वहां से चला गया. सिकंदरा थाना के पास पहुंचने पर पुलिस कर्मियों ने उनकी गाड़ी रुकवाई.

Agra News: पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़, अभद्रता की
डॉ. अविनाश सिंह का आरोप है कि मैंने कार रोकी तो वहां पर मौजूद लोगों ने गाली गलौज की. अभद्रता की और मेरे किसी ने थप्पड़ मार दिया. मैं ये देख नहीं पाया कि थप्पड़ किसने मारा है. तभी कार से कार से एक महिला उतरीं और मेरा वीडियो बनाने लगीं. इसके बाद पुलिसकर्मी मुझे सिकंदरा थाना में लग गए. इसके बाद मुझे हवालात में बंद कर दिया.
Agra News: डॉक्टर के साथ अभद्रता और मारपीट पर पहुंचे आईएमए पदाधिकारी
डॉ. अविनाश सिंह के साथ अभद्रता, मारपीट और थाना की हवालात में डालने की सूचना पर आईएमए के पदाधिकारी और डॉक्टर्स सिकंदरा थाना पहुचं गए. डॉक्टर्स ने कहा कि पुलिस ने ये सही नहीं किया है. यदि कोई बात थी तो इसमें मुकदमा दर्ज कराते. ऐसे एक संभ्रात डॉक्टर को हवालात में नहीं डालना चाहिए. आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित, सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. पंकज नगाइच समेत अन्य डॉक्टर्स आक्रोश जताया तो पुलिस ने तत्काल डॉ. अविनाश सिंह को हवालात से बाहर निकाला. डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि सिकंदरा थाना के पास मेरा वीडियो बनाने वाली कार से उतरी महिला पूर्व में सिकंदरा थाना प्रभारी रही इंस्पेक्टर की पत्नी है. इसलिए, उसने पुलिस की हनक में ये सब किया. मुझे एक मुल्जिम की तरह हवालात में बंद किया गया.
Agra News: आईएमए की जनरल बॉडी की बैठक
पुलिसकर्मी और एक पुलिस अधिकारी की पत्नी की डॉ. अविनाश सिंह के साथ की गई अभद्रता और मारपीट के विरोध में तत्काल आईएमए की जनरल बॉडी बैठक हुई. जिसमें फैसला लिया गया कि कल शाम से पूर्ण हड़ताल की जाएगी. इस बारे में अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित ने कहा कि किसी भी सूरत में कोई ज्यादती बर्दाश्त नहीं होगी. आईएएम के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. पंकज नागयाच ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि शुक्रवार शाम 4 बजे से पूर्ण हड़ताल की जाएगी. इस बारे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है.
Agra News: दोनों पक्ष से मिली तहरीर, जांच
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि डॉ. अविनाश सिंह ने कार सवार महिला डॉ. अंकिता और अन्य के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज की शिकायत दी है. इसके साथ ही दूसरे पक्ष से कार सवार डॉ अंकिता ने भी डॉ. अविनाश सिंह के खिलाफ तहरीर दी है. दोनों की तहरीर पर जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.